डीएनए हिंदी: असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (Assam NRC) को लेकर कई विवाद हैं क्योंकि दावे किए जाते हैं कि यहां 19 लाख लोगों के नाम छूट गए हैं. इस बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पूरे परिवार को NRC के जरिए भारतीय घोषित किया गया है लेकिन परिवार की एक महिला को विदेशी नागरिक बता दिया है जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने अब असम सरकार (Assam Government) को तलब किया है.

दरअसल, परिवार के नागरिकता पाने और महिला के विदेशी घोषित होने वाले इस मामले की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य दोनों को तलब कर यह आदेश दिया है कि महिला के निर्वासन की प्रकिया न शुरू की जाए. इस मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने गुवाहाटी उच्च न्यायालय के जून 2019 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई पर सहमति जताई है. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झूलन को दिया फेयरवेल, पहली बार किया इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप

हाईकोर्ट ने खारिज कर दी याचिका

जानकारी के मुताबिक असम के ही बोंगाई गांव स्थित विदेशी न्यायाधिकरण ने जून 2017 में एक आदेश जारी कर महिला को विदेशी घोषित कर दिया था जिसके खिलाफ महिला ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. इस दौरान उसे वहां से राहत नहीं मिली थी तथा उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी. महिला पर आरोप है कि वह 25 मार्च 1971 के बाद अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश हुई थी.

इस मामले में अब जब याचिका सुप्रीम कोर्ट पहुंची है तो शीर्ष अदालत ने एक आदेश पारित किया है. इसमें कहा गया कि मामले के सूचीबद्ध होने की अगली तारीख तक याचिकाकर्ता के निर्वासन के लिए कोई कदम नहीं उठाया जाएगा. वहीं याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि वह जन्म से भारत की नागरिक है. 

'TMC के 21 विधायक मेरे संपर्क में, बस इंतजार करिए', BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती का दावा

महिला ने किया भारतीय होने का दावा

महिला द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता के माता, पिता, भाई बहन और पति सभी भारत के नागरिक हैं. याचिका में कहा गया है, हालांकि न्यायाधिकरण के साथ-साथ गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने भी विभिन्न प्रदर्शित दस्तावेजों पर विचार किए बिना याचिकाकर्ता को विदेशी घोषित कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर अन्याय हुआ है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Assam NRC supreme court said in justice Family Indians but women foreigner
Short Title
परिवार भारतीय लेकिन महिल विदेशी, SC ने असम NRC को बताया अन्याय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Assam NRC supreme court said in justice Family Indians but women foreigner
Date updated
Date published
Home Title

परिवार भारतीय लेकिन महिला विदेशी, SC ने असम NRC को बताया अन्याय