डीएनए हिंदी: असम में हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarkar) की सरकार बनने के बाद लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं. असम सरकार (Assam Government) ने गुवाहाटी हाई कोर्ट को जानकारी दी है कि मई 2021 में सीएम हिमंत बिस्व सरमा के कार्यभार संभालने के बाद 13 महीनों में पूरे राज्य में पुलिस कार्रवाई की कुल 161 घटनाएं हुईं. बताया गया कि इन घटनाओं में 51 आरोपियों की मौत हो गई और 139 अन्य घायल हो गए. 

हाई कोर्ट की ओर से मांगे गए हलफनामे में राज्य सरकार ने यह जानकारी दी है. कोर्ट ने एनकाउंटर की घटनाओं से संबंधित एक जनहित याचिका की सुनवाई मंगलवार को 29 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी. गृह और राजनीतिक विभाग के संयुक्त सचिव अनिमेष तालुकदार ने हलफनामे में कहा कि रिकॉर्ड के अनुसार, मई 2021 से 21 मई 2022 तक पुलिस कार्रवाई या पुलिस हिरासत के दौरान 51 लोगों की मौत हुई और 139 लोग घायल हुए. 

यह भी पढ़ें- Himanta Biswa Sarma की पत्नी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ ठोंका 100 करोड़ की मानहानि का केस

असम सरकार बोली- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक हुई है जांच
सरकार की ओर से कोर्ट में बताया गया कि एनकाउंटर की ये घटनाएं राज्य के 31 जिलों से संबंधित हैं. हलफनामे में कहा गया है कि असम के 31 जिलों में मई 2021 से 31 मई 2022 तक एनकाउंटर के कुल 161 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें यह भी कहा गया है कि सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप जांच की गई है.

यह भी पढ़ें- Eknath Shinde ने उद्धव ठाकरे से 15 मिनट तक की फोन पर बात, CM के प्रस्ताव को ठुकराया- सूत्र 

असम सरकार ने जनहित याचिका के याचिकाकर्ता, वकील आरिफ मोहम्मद यासीन जवाद्दर के आरोपों से इनकार किया कि पुलिस गोलीबारी की प्रत्येक घटना की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. याचिकाकर्ता ने अदालत की निगरानी में किसी स्वतंत्र एजेंसी से मुठभेड़ों की जांच कराने का अनुरोध किया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
assam government tells high court 51 killed in encounter after himanta biswa sarma became cm
Short Title
Himanta Biswa Sarma के सीएम बनने के बाद असम में एनकाउंटर में मारे गए 51 लोग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एक साल में 161 एनकाउंटर, 51 की मौत
Caption

एक साल में 161 एनकाउंटर, 51 की मौत

Date updated
Date published
Home Title

हिमंत बिस्वा सरमा के CM बनने के बाद एनकाउंटर में मारे गए 51 लोग, 139 हुए घायल