असम (Assam) के गुवाहाटी से अपराध का एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी तान्या कुमारी ने अपनी ही मां के सिर पर कई बार ट्रॉफी और मेडल से वार किए, जिसमें उनकी मौत हो गई है. इसके बाद आरोपी ने पुलिस को जो बताया उसने सबको हैरान कर दिया है. तान्या ने पुलिस के सामने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसके पिता ने बचपन से अब तक कई बार उसका यौन शोषण (Sexual Assault) किया है. घर में उसने मां से भी इस बारे में कई बार बात की थी, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की. 

मेडल और ट्रॉफी से किए कई बार हमले 
गुवाहाटी पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने ही घटना की सूचना दी थी जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां पहुंची. पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तान्या के घर से उसकी मां मंजू देवी की चीख-पुकार की आवाज आ रही थी. इसके बाद पड़ोसी मदद के लिए पहुंचे, लेकिन घर का दरवाजा अंदर से बंद था. थोड़ी देर बाद तान्या घर से बाहर निकली और उसके हाथ में खून से लथपथ कई ट्रॉफी और मेडल थे. उसने कहा कि मैंने मां को जान से मार दिया है. 


यह भी पढ़ें: BJP मेंबर्स बनाने का ऐसा जोश, नेटवर्क नहीं मिला तो पेड़ पर चढ़े कार्यकर्ता 


'आरोपी की मानसिक हालत नहीं है ठीक'
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मेडिकल के लिए भेजा गया है. फिलहाल उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं लग रही है. पुलिस ने बताया कि तान्या ने पूछताछ में हत्या की बात मानी है, लेकिन अपने पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि बचपन से अब तक कई बार पिता ने उसका यौन शोषण किया है. इस बारे में उसने अपनी मां को बताया था, लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की थी. 

पुलिस ने केस दर्ज कर पिता द्वीपचंद प्रसाद को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. पिता का कहना है कि उनकी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी कई बार ऐसी मनगढ़ंत कहानियां बना चुकी है.


यह भी पढ़ें: Nepal में बाढ़ और लैंडस्लाइड से मची तबाही, 170 लोगों की मौत, कई लापता, यूपी-बिहार के इन जिलों पर बड़ा खतरा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
assam female tennis player tanya kumari hits mother several times on head with trophy accused father assaulted
Short Title
महिला टेनिस खिलाड़ी ने मां के सिर पर ट्रॉफी मार की हत्या, पिता पर लगाए संगीन आरो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

महिला टेनिस खिलाड़ी ने मां के सिर पर ट्रॉफी मार की हत्या, पिता पर लगाए संगीन आरोप
 

Word Count
406
Author Type
Author