असम के गोलघाट जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. गोलघाट जिले में उस वक्त हड़कंप मंच गया जब श्रद्धांजलि समारोह शामिल लोगों में से करीब 200 लोग एक साथ बीमार पड़ गए. शोक समारोह में दिए गए स्नैक्स को खाने के बाद उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई और वे बीमार पड़ गए. सभी बीमारों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह घटना सरूपथार क्षेत्र के उरियमघाट के पासघोरिया गांव में प्रदीप गोगोई की मां के लिए आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान हुई. एक अधिकारी के अनुसार, कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को पारंपरिक जलपान (नाश्ते के रूप में मुरमुरे और क्रीम) परोसा गया. इसे खाने के बाद लोगों ने पेट में दर्द, सिरदरद, उल्टी और दस्त की शिकायत की.
लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती
अधिकारी ने बताया कि कुल 53 लोगों को तुरंत सरूपथर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उरीअमघाट के सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दो लोगों को बेहतर उपचार के लिए जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी 150 लोगों में मामूली लक्षण दिखने पर वे अपने-अपने घर चले गए, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी.
विधायक भी पहुंचे घटनास्थल पर
सरुपाथर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक विश्वजीत फुकन ने अस्पताल का दौरा करके लोगों का हालचाल लिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने मुझे अवगत कराया कि खाद्य निरीक्षक गांव का दौरा करेंगे और फूड पॉइजनिंग के कारणों की जांच करेंगे.
यह भी पढ़ें -Jalaun News: दावत खाने गए 70 से ज्यादा लोगों को फूड पॉइजनिंग, एक मासूम की मौत, मातम में बदला उत्सव
फुकन ने बताया कि गांव में एक चिकित्सा शिविर लगाया गया है और ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के घरों पर चिकित्साकर्मियों के दल को भी भेजा. दल स्वास्थ्य स्थितियों पर बारीकी से नजर रख रहा है. किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं.
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Assam: मुरमुरे और क्रीम जैसे स्नैक्स खाने से बिगड़ी 200 लोगों की तबीयत, शोक समारोह में हुए थे शामिल