डीएनए हिंदी: दिल्ली-नोएडा के बीच जाम से जूझने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है. आश्रम-डीएनडी फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया है. आज यानी सोमवार से फ्लाईओवर को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन आसान हो जाएगा और लोगों को जाम से राहत मिलेगी. पिछले दो महीने से फ्लाईओवर के बंद रहने से वाहन चालक बहुत परेशान थे. लोग इस रूट पर हर रोज 2-2 घंटे जाम में फंसे रहते थे. इसके खुलने से नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली आने-जाने को बड़ी राहत मिलेगी.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ही फ्लाईओवर को खुलने का ऐलान कर दिया था. सीएम केजरीवाल सोमवार को इसका उद्घाटन करेंगे. इस फ्लाईओवर पर यात्री आश्रम चौक और डीएनडी की बीच तीन ट्रैफिक लाइस होकर गुजरेंगे. आश्रम फ्लाईओवर को DND फ्लाईओवर से जोड़ गया है. यहां 1 जनवरी से निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इस कार्य को पूरा करने के लिए 45 दिन यानी 15 फरवरी तक की डेडलाइन रखी गई थी. लेकिन तय समय पर इसका काम पूरा नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा में कौन होगा नया CM? नगालैंड और मेघालय में भी सरकार बनाने को लेकर बीजेपी का मंथन
अरविंद केजरीवाल पहले इसका उद्घाटन 28 फरवरी को करने वाले थे, लेकिन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि तत्कालीन PWD मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की वजह से उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया. लेकिन सीएम केजरीवाल ने बाद में कहा कि कुछ पेंडिंग कार्यों की वजह से उद्घाटन में देरी हुई.
सिर्फ इन वाहनों को मिलेगी एंट्री
आश्रम फ्लाईओवर 6 मार्च शाम 5 बजे से आम लोगों के लिए फिर से खुल जाएगा. लेकिन अभी सिर्फ हल्के वाहनों कार, बाइक, स्कूटी को इस पर जाने की अनुमति होगी. दोनों कैरिजवेपर आश्रम फ्लाईओवर पर अभी भारी वाहन ट्रक, बस, डंपर की अनुमति नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- राजस्थान पुलिस की खूबसूरत SI नैना कंवल सस्पेंड, फ्लैट में मिली थी 2 अवैध पिस्टल, जानें पूरा मामला
कैलाश गहलोत को सौंपा गया PWD मंत्रालय
पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि इतनी व्यस्त सड़क के बीच फ्लाईओवर का बनना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने इस चुनौती को स्वीकार किया औ पूरा किया. बता दें कि मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) का अतिरिक्त प्रभार कैलाश गहलोत को सौंपा गया. गहलोत सोमवार को उद्घाटन के समय सीएम केजरीवाल के साथ रहेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
दिल्ली और नोएडा के बीच खत्म होगा जाम, आज खुलेगा आश्रम फ्लाईओवर, इन वाहनों को मिलेगी एंट्री