Ali Khan Mahmudabad: हरियाणा स्थित अशोका विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को 18 मई की सुबह दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. उन पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर दिए गए एक बयान को लेकर देशद्रोह और धार्मिक भावनाएं भड़काने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.आपको बता दें गिरफ्तारी भारतीय जनता युवा मोर्चा के हरियाणा प्रदेश महासचिव और सोनीपत जिले के एक सरपंच योगेश जाथेड़ी की शिकायत पर हुई. 

कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया

पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि अली खान महमूदाबाद पर भारतीय दंड संहिता की जगह लागू किए गए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह धारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाले बयानों या गतिविधियों पर रोक लगाती है. परिवार के अनुसार, अली को सुबह करीब 6:30 बजे दक्षिण दिल्ली स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया और बाद में हरियाणा ले जाकर स्थानीय अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 

लेखक और कवि भी अली खान 

अली खान महमूदाबाद एक इतिहासकार, लेखक, कवि और शिक्षाविद हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर 1982 को लखनऊ में हुआ था. उनके पिता राजा साहब महमूदाबाद, मोहम्मद आमिर मोहम्मद खान, अपने पुश्तैनी संपत्ति को लेकर सरकार से वर्षों तक कानूनी लड़ाई लड़ते रहे थे.  जिसके बाद उनका निधन अक्टूबर 2023 में हो गया. 


यह भी पढ़ें: PAK की न्यूक्यिलर धमकी, ट्रंप का सीजफायर... विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसदीय समिति के सामने खोला एक-एक राज!


पूर्व विदेश सचिव से खास रिश्ता 

अली की माता रानी विजय, पूर्व विदेश सचिव जगत सिंह मेहता की पुत्री हैं, जिन्होंने 1976 से 1979 तक भारत सरकार में सेवा दी थी. अली ने अपनी शुरुआती शिक्षा लखनऊ के ला मार्टिनियर स्कूल से प्राप्त की और फिर इंग्लैंड के किंग्स कॉलेज स्कूल और विनचेस्टर कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से इतिहास में एमफिल और पीएचडी की डिग्रियां हासिल कीं. बहरहाल अभी तक पुलिस या विश्वविद्यालय की ओर से कोई और बयान सामने नहीं आया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ashoka university prof ali khan mahmudabad from the family of a former foreign secretary arrested over remarks on operation sindoor press briefing
Short Title
पूर्व विदेश सचिव के परिवार से संबंधित इस प्रोफेसर को क्यों किया गया गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ali Khan Mahmudabad
Caption

Ali Khan Mahmudabad

Date updated
Date published
Home Title

पूर्व विदेश सचिव के परिवार से संबंधित इस प्रोफेसर को क्यों किया गया गिरफ्तार, समझिए पूरा मामला
 

Word Count
372
Author Type
Author