डीएनए हिंदी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिलता है, क्योंकि वह ऐसे देश के प्रधानमंत्री है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं और जो महात्मा गांधी का देश है. अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा के पास मानगढ़ धाम में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहा. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी दुनिया भर के मुल्कों में जाते हैं, तो उन्हें कितना सम्मान मिलता है. ऐसा क्यों होता है... क्योंकि नरेंद्र मोदी जी उस देश के प्रधानमंत्री हैं जो गांधी का देश है, जहां लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं. यहां 70 साल के बाद भी लोकतंत्र जिंदा रहा है."
#WATCH | At 'Mangarh Dham ki Gaurav Gatha’, Raj CM Gehlot says, "...When PM Modi goes aborad, he receives great honour. Because he's PM of the nation of Gandhi, where democracy is deep-rooted. When world realises this, they feel proud that PM of that country is coming to them..." pic.twitter.com/Mi6HaqueRH
— ANI (@ANI) November 1, 2022
उन्होंने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी गोविंद गुरु को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान देश सदा याद रखेगा. गहलोत ने कहा, "आदिवासियों के लिये बांसवाड़ा में विश्वविद्यालय खोला गया है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज खोले जा रहे हैं. उनका जाल बिछाया जा रहा है. स्वास्थ्य सेवाओं में हम बहुत आगे निकल गए हैं."
पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने अशोक गहलोत की शान में पढ़े कसीदे! जानिए क्या कहा
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की चिरंजीवी योजना का जिक्र करते हुए कहा, "अगर प्रधानमंत्री राजस्थान की इस योजना के मॉडल का अध्ययन कराएं, तो हो सकता है कि आप (मोदी) उसे पूरे देश में लागू करना चाहें."
पढ़ें- Morbi: पीएम के पहुंचने से पहले अस्पताल चमकाने में जुटा प्रशासन, विपक्ष हमलावर
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया कि वह बांसवाड़ा को रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना में मदद करे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि रतलाम को बांसवाड़ा के जरिए डूंगरपुर से रेल मार्ग से जोड़ने की परियोजना के लिए 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को देनी थी. उन्होंने कहा, "हमने 250 करोड़ रुपये रेलवे को जमा करा दिए, हमने जमीन दे दी. इस पर काम भी शुरू हो गया था, लेकिन बाद में अचानक काम रुक गया."
उन्होंने कहा कि मानगढ़ धाम ने जो इतिहास रचा है, वह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि जिस तरह से पूरा देश जलियांवाला बाग की कहानी जानता है, उसी प्रकार से मानगढ़ धाम की पहचान भी देश में बननी चाहिए. मानगढ़ की पहाड़ी भील समुदाय और राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की अन्य जनजातियों के लिए विशेष महत्व रखती है. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यहां भील और अन्य जनजातियों ने लंबे समय तक अंग्रेजों से लोहा लिया.
(भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अशोक गहलोत ने माना पीएम नरेंद्र मोदी को मिलता है दुनियाभर में सम्मान, बताई खास वजह