डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रेप की घटनाओं पर एक विवादास्पद दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जब से रेप के दोषियों को फांसी की सजा मिलने लगी, रेप और यौन उत्पीड़न की घटनाओं के बाद हत्या के मामले बढ़ गए. अशोक गहलोत अपने इस बयान पर बुरी तरह से घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस (Congress) नेता के इस बयान पर हमला बोल रहे हैं. अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बढ़ती महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान यह टिप्पणी की.
CWG 2022 Live Updates: भारत को मिले तीन और मेडल, ट्रिपल जंप फाइनल में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीते
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति जयहिंद ने एक वीडियो शेयर किया है. अशोक गहलोत कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं, 'निर्भया कांड के बाद, दोषियों को अब फांसी दी जाती है. इससे लड़कियों की हत्या में इजाफा हुआ है. आरोपी यौन उत्पीड़न के बाद पीड़िता को मारता है ताकि कोई गवाह न हो. मैंने एक देशव्यापी चलन देखा है कि ऐसा हो रहा है. यह एक खतरनाक प्रवृत्ति है.'
लॉन्च हुआ ISRO का रॉकेट SSLV, लेकिन टूट गया संपर्क, जानें पूरी डिटेल
रेप पर यह क्या बोल गए गहलोत?
अपने बयान पर सफाई देते हुए अशोक गहलोत ने कहा, 'बलात्कारी को लगता है कि पीड़िता आरोपी के खिलाफ गवाह बनेगी. ऐसे में आरोपी को पीड़िता की हत्या करना सही लगता है. देशभर से जो रिपोर्ट्स आ रही हैं वो बेहद खतरनाक ट्रेंड दिखा रही हैं. देश में हालात ठीक नहीं हैं.'
BJP ने मांग ली सफाई
BJP के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को अशोक गहलोत की टिप्पणी पर सवाल उठाया है. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की चुप्पी को लेकर निशाना साधा. शाहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि यह पार्टी ब्लेम गेम खेलती है.
SSLV-D1 से भेजे गए सैटलाइट का क्या हुआ? इसरो ने बताया कहां हुई गड़बड़
राजस्थान के सीएम बलात्कार कानूनों को दोष दे रहे हैं. निर्भया केस के बाद रेप के मामलों पर त्वरित न्याय के लिए कठोर कानून बनाए गए थे. इससे पहले अशोक गहलोत ने कहा कि एससी महिलाओं द्वारा दर्ज किए गए बलात्कार के अधिकांश मामले फर्जी हैं और यहां तक कि बढ़ती बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि पर बलात्कार को दोषी ठहराया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'निर्भया केस के बाद रेपिस्ट को मिलने लगी फांसी, इसलिए बढ़े रेप के बाद हत्या के केस'