डीएनए हिंदी: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पार्टी में अलग-अलग खेमेबाजी भी हो रही है. अलग-अलग खेमे के नेता दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. अध्यक्ष पद को लेकर सबसे आगे राजस्थान के सीएम और दिग्गज नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम चल रहा है. वहीं बड़ी खबर यह है कि आज जोधपुर हाउस में दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने गहलोत से मुलाकात की है.
दरअसल, एक तरफ जहां गहलोत का नाम चल रहा है तो दूसरी ओर यह भी खबरें हैं कि शशि थरूर भी अध्यक्ष बनना चाहते हैं. खास बात यह है कि आज दिल्ली में पहले थरूर राहुल गांधी की मोदी सरकार के खिलाफ रैली में मौजूद थे और फिर उन्होंने जोधपुर हाउस जाकर गहलोत से मुलाकात की थी और कयासों का बाजार ज्यादा गर्म हो गया है.
थरूर ने दिया था अध्यक्ष बनने का संकेत
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. यह मुलाकात इसलिए अहम है क्योंकि पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत के साथ थरूर की यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब कुछ दिनों पहले ही तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य ने संकेत दिया था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस में होने हैं चुनाव
सूत्रों के मुताबिक थरूर जोधपुर हाउस पहुंचे और गहलोत से मुलाकात की. गहलोत और थरूर के बीच हुई करीब आधे घंटे की मुलाकात के दौरान पार्टी के भविष्य के कदमों तथा अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई है. आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी.
(इनपुट- भाषा एवं एजेंसी के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अध्यक्ष पद के लिए चल रहा अशोक गहलोत का नाम, शशि थरूर ने की गुपचुप मुलाकात