डीएनए हिंदी: Asaram Bapu News- गुजरात के गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने मंगलवार को आसाराम बापू को शिष्या के साथ दुष्कर्म व शारीरिक उत्पीड़न के आरोपों में उम्रकैद की सजा सुनाई है. आसाराम बापू पर 23 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जबकि पीड़िता को भी 50 हजार रुपये मुआवजा देने का आदेश अदालत ने दिया है. अहमदाबाद के मोटेरा आश्रम में दुष्कर्म करने के इस मामले में 81 साल के आसाराम बापू के वकील ने कम सजा की अपील की थी, लेकिन 10 साल से चल रहे इस मामले में IPC की सात धाराएं आसाराम बापू को कम सजा देने के आड़े आ गई. अदालत ने इन सात धाराओं के तहत आसाराम को दोषी माना, जिसके चलते उनका उम्रकैद की सजा से बचना असंभव हो गया. आइए बताते हैं आपको कौन सी थी वे छह धाराएं.

इन धाराओं के तहत ठहराया गया था दोषी

सेशन कोर्ट के जज डीके सोनी ने सोमवार को आसाराम को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 2(C), धारा 377, धारा 342, धारा 354, धारा 357, धारा 374 और धारा 506 के तहत दोषी माना था. इसके बाद सरकारी वकील ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने की मांग की थी.

पढ़ें- Asaram Bapu Convicted: दो बहनों से दुष्कर्म मामले में आसाराम दंडित, अदालत ने दी उम्रकैद की सजा

इन धाराओं का होता है ये मतलब और इतनी मिलती है सजा

  • धारा 376 2(C): यह धारा किसी महिला के साथ दुष्कर्म करने पर लगाई जाती है. इसके तहत दोषी को 7 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है. साथ ही आर्थिक जुर्माना भी लगाने का प्रावधान है.
  • धारा 377: इस धारा का उपयोग तब होता है, जब किसी महिला के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का आरोप हो. इसके तहत दोषी को न्यूनतम 10 साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा मिलती है. साथ ही आर्थिक जुर्माना भी वसूला जाता है.
  • धारा 342: यह धारा किसी व्यक्ति को जबरन बंधक बनाने के मामले में लगाई जाती है. इसके तहत दोषी को एक साल की जेल या एक हजार रुपये जुर्माना या दोनों की सजा दी जा सकती है.
  • धारा 354: इस धारा का उपयोग किसी महिला का शील भंग करने के लिए उस पर हमला करने के मामले में होता है. इसके तहत दोषी को आर्थिक जुर्माने के साथ न्यूनतम एक साल और अधिकतम पांच साल की जेल का प्रावधान है.
  • धारा 357: किसी पर हमला कर मारपीट करने के लिए इस धारा का उपयोग होता है. इसके तहत दोषी पर एक साल की जेल या एक हजार रुपये जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है. 
  • धारा 506: यदि किसी व्यक्ति को धमकी दी जाए तो यह धारा उपयोग की जाती है. इसके तहत दोषी ठहराए गए आरोपी को दो साल की जेल या आर्थिक जुर्माना या फिर दोनों सजा मिल सकती है.
  • धारा 374: इस धारा का उपयोग किसी व्यक्ति को उसकी इच्छा के खिलाफ अवैध श्रम कराने के आरोप में होता है. इसके तहत एक साल तक की जेल या आर्थिक जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है. 

आसाराम के खिलाफ था यह आरोप

आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं के खिलाफ साल 2013 में दो बहनों ने अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने साल 2001 से 2006 के बीच आसाराम द्वारा बड़ी बहन और नारायण द्वारा छोटी बहन के साथ मोटेरा आश्रम में दुष्कर्म करने और जबरन बंधक रखने का आरोप लगाया था. इस मामले में ही अब सजा सुनाई गई है.

पढ़ें- Dhirendra Krishna Shastri Marriage: शादी करने वाले हैं बागेश्वर धाम सरकार, कब करेंगे और किन्हें बुलाएंगे, खुद खोला राज

पहले से ही दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद काट रहे आसाराम

यह दुष्कर्म का दूसरा मामला है, जिसमें अदालत ने आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा दी है. राजस्थान के एक अन्य मामले में आसाराम बापू पहले से ही जोधपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. यह मामला नाबालिग शिष्या के साथ दुष्कर्म करने का था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Asaram Bapu Convicted for life imprisonment for guilty in these 6 IPC sections in rape case
Short Title
जानिए वे 6 धाराएं, जिनमें दोषी मिलने पर आसाराम बापू का उम्रकैद से बचना था असंभव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asaram Bapu
Caption

Asaram Bapu

Date updated
Date published
Home Title

जानिए वे 7 धाराएं, जिनमें दोषी होने से आसाराम बापू को मिली जेल में पूरी उम्र काटने की सजा