डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के आसनसोल (AsanSol) में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी (BJP Leader Suvendu Adhikari ) के कार्यक्रम में मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई है. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की मौजूदगी में बुधवार शाम को लोगों में कंबल बांटने के लिए यह आयोजन रखा गया था, जिसमें जरूरत से ज्यादा भीड़ पहुंच जाने के कारण अव्यवस्था फैल गई और लोगों में पहले कंबल पाने की भगदड़ मच गई. इसी दौरान नीचे गिरकर कुचले जाने से 1 बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं.
पढ़ें- 1 घंटे तक NH पर फटे 100 LPG सिलेंडर, ड्राइवर के टुकड़े गमछे में लपेटकर गई फैमिली, देखें VIDEO
#Breaking: Three dead including one child in #WestBengal’s #Asansol following a stampede in a blanket distribution program attended by BJP MLA Suvendu Adhikari. Four others with injuries undergoing treatment at the hospital. Police claims organisers had not taken any permission. pic.twitter.com/yWrCI9xCvg
— Pooja Mehta (@pooja_news) December 14, 2022
हादसे के समय मौजूद नहीं थे शुभेंदु
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में कंबल वितरण कार्यक्रम पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी और उनकी पत्नी चेताली तिवारी ने रखा था. चेताली भाजपा की मौजूदा पार्षद भी हैं. इस कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. आसनसोल के रामकृष्ण एरिया में आयोजित कार्यक्रम में शुभेंदु अधिकारी उद्घाटन करने के थोड़ी देर बाद चले गए. उनके जाते ही भगदड़ मच गई और हादसा हो गया.
WB | 3 died and 5 injured in stampede in Asansol
— ANI (@ANI) December 14, 2022
A blanket distribution program was arranged without seeking police permission, during which a stampede situation happened. 3 people died in it & 5 were injured. We'll investigate the matter & take action:SK Neelakantam, Asansol CP pic.twitter.com/jzujGfnWoK
शुभेंदु का आरोप- मेरे जाने के बाद हटा ली गई पुलिस
शुभेंदु अधिकारी ने हादसे के बाद दुख जाहिर करते हुए ट्विटर पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने ट्वीट में कहा- मैं आसनसोल कॉरपोरेशन एरिया में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुआ. वहां पूजा की और करीब एक घंटे बाद वहां से निकल गया. जब तक मैं मौजूद था, पुलिस की तरफ से बेहद अच्छा अरेंजमेंट किया गया था. भीड़ को अच्छे तरीके से संभाला जा रहा था. जब मैंने इस दुखद हादसे के बारे में बाद में आयोजकों से जानकारी ली, तो पता चला कि मेरे जाने के बाद पुलिस अरेंजमेंट हटा दिया गया था. यहां तक की स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को भी वहां से जाने के लिए कह दिया गया. मैं इस हादसे के लिए किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं. यह भयानक हादसा नहीं होना चाहिए था. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं.
My statement on the Asansol Tragedy: pic.twitter.com/edROyGqpli
— Suvendu Adhikari • শুভেন্দু অধিকারী (@SuvenduWB) December 14, 2022
कंबल खत्म होने की फैली थी अफवाह
सूत्रों के मुताबिक, उद्घाटन करने के बाद शुभेंदु अधिकारी के मंच से चले जाने से कार्यक्रम में पहुंची भीड़ में कंबल खत्म होने की अफवाह फैल गई. इसी अफवाह के कारण हर कोई पहले कंबल पाने की होड़ में जुट गया और भगदड़ मच गई. कंबल लेने की इसी होड़ के कारण 7 लोग कुचले गए, जिनमें 3 की मौत हो गई. चार घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- Widow Marriage से पहले पति का परिवार हुआ नाराज, महिला के साथ किया 'गंदा सलूक'
टीएमसी बोली- बिना इजाजत कराई भाजपा ने रैली
टीएमसी ने इस हादसे के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, भाजपा ने बिना पुलिस-प्रशासन से इजाजत लिए ही इस रैली का आयोजन किया था, जो अव्यवस्था में बदल गई. बंगाल के नेता विपक्ष गरीबों की जान से खेलने के आरोपी हैं.
प्रशासन बोला- करा रहे हैं हादसे की जांच
दुर्गापुर के पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने हादसे में तीन लोगों की मौत और चार लोगों के घायल होने की भी पुष्टि की है. हालांकि वह इससे ज्यादा ब्योरा नहीं दे पाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
AsanSol में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी बांट रहे थे कंबल, अफवाह पर मची भगदड़, बच्चे समेत 3 की मौत