डीएनए हिंदी: बॉलीवुड फिल्म 'द केरल स्टोरी' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगातार इस मुद्दे को उठा रही है. हाल ही में बेल्लारी में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने 'द केरल स्टोरी' का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था. पीएम मोदी ने कहा कि यह फिल्म केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा करती है. प्रधानमंत्री के इस बयान पर अब असदुद्दीन औवेसी ने पलटवार किया है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर आग में झुलस रहा है. गांव, चर्च और सरकारी प्रॉपर्टी जल रही है लेकिन प्रधानमंत्री एक गंदी पिक्चर के बारे में बात कर रहे हैं. वह फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने द केरल स्टोरी का नाम नहीं लिया. ओवैसी ने कहा कि इस फिल्म को प्रमोट करके कर्नाटक चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- कोर्ट की सुनवाई वाले वायरल वीडियोज पर पहली बार बोले CJI चंद्रचूड़, जताई AI की जरूरत
नफरत फैला रहे पीएम मोदी- ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' झूठी फिल्म है. कुछ लोग हमारे बुर्का दिखाकर सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं. प्रधानमंत्री उनका सपोर्ट करते हुए नफरत फैला रहे हैं. चुनाव जीतने के लिए वह इतना नीचे गिर गए हैं. आखिर कौनसी सजा देना चाहते हैं हमें. ओवैसी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से निवदेन करता हूं कि पाकिस्तान हमारे सैनिकों को मार रहा है, उधर ध्यान दें. कर्नाटक में चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारे पांच जवानों को शहीद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- हिमंत बिस्व सरमा बोले- टीप सुल्तान के वंशज हैं डी के शिवकुमार, कांग्रेस जीती तो कर्नाटक PFI घाटी बन जाएगा
The Kerala Story को लेकर क्या बोले थे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने शुक्रवार को ‘द केरल स्टोरी’ को आतंकवादियों की छद्म नीतियों की साजिशों पर आधारित फिल्म करार देते हुए कहा कि यह फिल्म केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा करती है. उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य देखिए, कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. इतना ही नहीं, ऐसे आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है. कर्नाटक के लोगों को इसलिए कांग्रेस से बहुत ज्यादा सतर्क रहना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'मणिपुर आग में झुलस रहा और PM गंदी फिल्म को प्रमोट कर रहे', ओवैसी का मोदी पर निशाना