देश की सियासत में अपने बेबाक और तल्ख बयानों के लिए पहचाने जाने वाले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर चर्चा में हैं. मगर इस बार वजह कुछ अलग है. केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक बेहद अहम अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी सौंपी गई है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद के खिलाफ बनाई गई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल समिति में ओवैसी को शामिल किया गया है. अब वे विदेशों में भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का चेहरा बनकर दुनिया को बताएंगे कि भारत आतंकवाद को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करता.
पाकिस्तान का 'दूल्हा भाई'
दरअसल, बात यहीं खत्म नहीं हुई है. ओवैसी के तेवर और अंदाज फिर से वायरल हो गए जब उन्होंने खुद को पाकिस्तान का 'दूल्हा भाई' बता डाला. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कहते हैं, 'हम ही दूल्हा भाई हैं पाकिस्तान के, वहां अब कोई नहीं दिख रहा, सिर्फ मैं ही हूं जो सबको नजर आ रहा है. इतना हैंडसम और बेबाक कोई नहीं मिला उन्हें. देखते रहो प्यारे, ज्ञान बढ़ेगा. उनकी इस बात पर सोशल मीडिया में हंसी का माहौल भी बना, तो दूसरी तरफ उनके समर्थकों ने इसे उनकी 'बेबाक डिप्लोमेसी' कहा.
यह भी पढ़ें: Hyderabad Fire Incident: हैदराबाद में चारमीनार के पास भीषण आग में 17 की मौत, 9 वोग झुलसे
भारत का पक्ष मजबूती से रखूंगा
ओवैसी ने साफ किया कि भारत सरकार की इस जिम्मेदारी को वे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे. उन्होंने कहा, 'जहां भी भारत सरकार मुझे भेजेगी, मैं देश के हित में आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष मजबूती से रखूंगा. हमें उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.'
पाकिस्तान को लेकर ओवैसी का आक्रामक रवैया
#WATCH | Hyderabad, Telangana | AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, "... Pakistanis have not seen anyone else so outspoken or handsome. They only see me in India... They should keep listening to me; their knowledge will increase, and their ignorance will disappear." pic.twitter.com/YtSLORYfrA
— ANI (@ANI) May 17, 2025
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर ओवैसी का आक्रामक रवैया चर्चा में रहा है. अब जब वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की आवाज बनेंगे, तो उनकी यह भूमिका काफी अहम मानी जा रही है. एक तरफ पाकिस्तान में ओवैसी की चर्चा हो रही है, दूसरी तरफ भारत में वे आतंकवाद के खिलाफ सरकार के फ्रंटफुट प्रतिनिधि बन रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'दूल्हा भाई' इस नई भूमिका में कितना कमाल दिखा पाते हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Asaduddin Owaisi
पाकिस्तान में क्यों छाए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी? खुद ही बोले, अब हम ही हैं वहां के दूल्हा भाई!