डीएनए हिंदी: भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाल लिया है. इस घटना पर पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. वहीं, इस पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का बयान भी सामने आया है.
ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी जिंदगी या या उसके बाद भारत में हिजाब पहनने वाली एक बच्ची को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. ओवैसी ने यह बात कर्नाटक के बीजापुर में मीडिया के साथ बातचीत में कही. वह बीजापुर में हो रहे नगर निगम के चुनाव में प्रचार करने पहुंचे थे.
AIMIM बीजापुर के 4 वार्डों में चुनाव लड़ रही है. यहां 28 अक्टूबर को वोट डाले जाने हैं. ओवैसी ने घर-घर जाकर अपनी पार्टी के पक्ष में वोट भी मांगा. यही नहीं उन्होंने बीजापुर में एक रोड शो भी किया.
यह भी पढ़ें, 'जिन्ना की तरह है ओवैसी का DNA', गिरिराज सिंह ने हैदराबाद के सांसद पर बोला बड़ा हमला
वहीं ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने औवैसी से पुछा कि एआईएमआईएम कब अपनी पार्टी प्रमुख के रूप में हिजाब पहनने वाली एक बच्ची को स्वीकार करेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
हिजाब पहनी बच्ची को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं ओवैसी!