डीएनए हिंदी: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने असम (Assam) के बाल विवाह कानून को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह कानून मुस्लिम विरोधी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार केवल मदरसों को ध्वस्त करना चाहती है और मुस्लिमों के खिलाफ पक्षपाती है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'जिन लड़कियों की शादी हो गई है उनका क्या होगा, उनकी देखभाल कौन करेगा? असम सरकार ने 4000 मामले दर्ज किए, वे नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में BJP की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है. उन्होंने ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा नहीं किया.'

Delhi liquor scam: 'केजरीवाल चोर है' के नारे से गूंजा AAP हेडक्वार्टर, आखिर क्यों भड़का है दिल्ली में हंगामा?

मदरसे ध्वस्त कर रहे हैं हिमंत बिस्वा सरमा 

हिमंत बिस्वा सरमा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले छह वर्षों में कई स्कूल नहीं खोले हैं और यह उनकी विफलता है. असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आप केवल मदरसों को ध्वस्त कर देंगे. आप उन्हें जेल भेज रहे हैं जो उनके परिवारों की देखभाल करेंगे. क्या राज्य उनकी भलाई करेगा?

असम में बाल विवाह के खिलाफ जोरदार अभियान, 2 हजार से ज्यादा 'पति' गिरफ्तार, महिलाओं ने खोला मोर्चा

असम में बाल विवाह के आरोप में 2,211 गिरफ्तार, 4,074 केस दर्ज
 
असम में बाल विवाह के आरोप में अब तक 2,211 पति गिरफ्तार हुए हैं. असम के गुवाहाटी, विश्वनाथ, गोलापारा, करीमगंज, मोरी गांव, बोंगाईगांव, जोरहाट इलाके में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. खुद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि 4,074 से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं. करीब 2,211 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. असम के इस कानून पर हंगामा बरपा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asaduddin Owaisi says Assam govt is biased against Muslims who will take care of them
Short Title
असम में 4000 से ज्यादा 'पतियों' पर केस, असदुद्दीन ओवैसी को सता रही चिंता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो- फेसबुक)
Caption

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

असम में 4000 से ज्यादा 'पतियों' पर केस, असदुद्दीन ओवैसी को सता रही चिंता, क्या होगा बेटियों का अंजाम?