लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण के लिए देश भर की 88 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान के बीच सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर विपक्षी नेताओं तक के बीच बयानबाजी जारी है. वाराणसी में पीडीएम (PDM) की पहली रैली को संबोधित करने पहुंचे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (EX MLA Mukhtar Ansari) को शहीद बताया. 

ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''यह बनारस मोदी का नहीं उस्ताद बिस्मिल्लाह और तुलसीदास और गंगा जमुनी तहजीब का है. PDM इंसाफ के लिए बनाया. यूपी की राजनीति में पिछड़े समाज के लिए एक विकल्प के लिए बनाया गया है. हम 50 साल से वोट देने वाले बने लेकिन अब हम वोट लेने वाले बनेंगे." उन्होंने सपा, बीजेपी और कांग्रेस सहित सहित कई और पार्टियों पर निशाना साधते हए कहा, ''अन्य पार्टिया सिर्फ जुबान से इंसाफ की बात करती हैं लेकिन जमीन पर अमली जामा पहनाने का काम नहीं करती.''


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : बिहार की इन 5 सीटों पर हो रही वोटिंग, BJP- RJD कहां है भारी


मुख्तार अंसारी को बताया शहीद

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुख्तार अंसारी शहीद हुए हैं. मुख्तार अंसारी का नाम लेकर कह रहा हूं, मुख्तार अंसारी एक इंसान था. जहर देकर मार दिया, वो शहीद है. इनको मुर्दा कभी मत कहो, उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की थी. उसमें वह नाकाम साबित हुए हैं.ओवैसी ने पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर कहा,''मंगलसूत्र वाली बात पर हमारी जुबान मत खुलवाओ, बात बहुत दूर तक जाएगी. हम घुसपैठिए नहीं, हमने मुल्क को आजाद कराया आरएसएस ने आजाद नहीं कराया.'' 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 Polling: 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान, बैंक, स्कूल समेत जानिए क्या-क्या रहेगा बंद


अखिलेश पर बरसे ओवैसी 

ओवैसी ने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा,''पीएम मोदी और अखिलेश यादव को बताना चाहता हूं कि पीडीएम सिर्फ पार्लियामेंट की सीमा तक सीमित नहीं रहेगा. ये पीडीएम की शुरुआत आने वाले पार्लियामेंट में और विधान सभा के चुनाव में भी रहेगा.'' उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि 2014 का चुनाव हार गए तो क्या मोदी से सौदा किए थे? 2017 का भी विधानसभा का चुनाव हारे तो क्या योगी से कोई डील कर ली थी? इसके बाद भी अखिलेश हार गए तो क्या कोई पूछताछ होगी इस डील पर कि आप चुनाव क्यों हारे? अखिलेश का आधा परिवार नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर चाय पीता है. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
asaduddin owaisi said on mukhtar ansari martyr attack akhilesh Modi Lok sabha Elections 2024
Short Title
चुनावी मौसम में ओवैसी ने मुख्तार को बताया शहीद, मंगलसूत्र बवाल पर भी बरसे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AIMIM MP Asaduddin Owaisi
Caption

AIMIM MP Asaduddin Owaisi (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

चुनावी मौसम में ओवैसी ने मुख्तार को बताया शहीद, मंगलसूत्र बवाल पर भी बरसे 

Word Count
475
Author Type
Author