सियासी गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली चुनाव के नतीजों के आने के बाद एक नए सियासी रोल में नजर आ सकते हैं. उनको लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि वो राज्यसभा जा सकते हैं. साथ ही वो अपनी अगली पारी एक सांसद के तौर पर शुरू कर सकते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय उन्हें उनके विधानसभा सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वो दिल्ली में तीन बार सीएम बनें, तीनों ही बार वो उसी सीट से जीतकर विधानसभा के सदन में पहुंचे थे. आज तक की खबरों के मुताबिक सूत्रों की ओर से कहा जा रहा है कि वो पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं. आपको बताते चलें कि पंजाब में आप पार्टी की बहुमत की सरकार है. आप नेता भगवंत मान प्रदेश के सीएम हैं. हालंकि ये सारी खबरें सूत्रों के हवाले से ही आ रही है. अटकलबाजी है कि पंजाब में होने वाले एमएलए के उपचुनाव के दौरान वो राज्यसभा में जा सकते हैं.
इस संदर्भ में आप पार्टी जारी किया बयान
वहीं आप पार्टी की ओर से इन तरह की बातों को खारिज किया जा चुका है. साथ ही बताया गया है कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. आप पार्टी की ओर से इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया जा चुका है. दरअसल इस तरह की चर्चाओं की शुरूआत तब हुई जब आप के पंजाब से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को विधानसभा के उप चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया. वो पंजाब में आने वाले लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी बनाए गए हैं. इस सीट पर उपचुनाव होने है. संजीव अरोड़ा के प्रत्याशी बनाए जाने और जीत जाने की स्थिति को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी. माना जाने लगा कि उनको इसलिए प्रत्याशी बनाया गया है कि उनकी जगह राज्यसभा में अरविंद केजरीवाल को सेट किया जा सके.
उपचुनाव कब होंगे?
हालाकि चुनाव आयोग की ओर से उपचुनावों की डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. बावजूद इसके आप पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवार का नाम जारी कर दिया गया है. आप पार्टी इस उपचुनाव को लेकर अभी से पूरी तैयारियां कर रही है. मना जा रहा है कि नवंबर में इस सीट को लेकर उपचुनाव हो सकते हैं. उसी समय बिहार में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. कहा जा रहा है कि पंजाब के उपचुनाव भी बिहार के विधानसभा चुनाव के साथ ही होने के आसार हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

AAP ने राज्यसभा MP को बनाया MLA उपचुनाव का प्रत्याशी, क्या उनकी जगह केजरीवाल बनेंगे सांसद?