दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर रोहिंग्यों के मुद्दे पर बीजेपो को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार दिल्ली में रोहिंग्यों को बसाना चाहती है और दिल्ली के गरीब लोगों के हक की सुविधाएं उनको देना चाहती है.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हम किसी हालत में बीजेपी को दिल्ली में रोहिंग्यों को नहीं बसाने देंगे. दिल्ली के ग़रीबों के फ्लैट, उनके रोजगार, उनके हक की सुविधाएं किसी हालत में बीजेपी को रोहिंग्यों को नहीं देने देंगे.'
रोहिंग्याओं को नहीं मिलेगा स्कूलों में एडमिशन
इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया था, 'बीजेपी वाले बांग्लादेश से बॉर्डर पार करवा कर रोहिंग्याओं को दिल्ली लाते हैं और दिल्लीवालों के हक के EWS फ्लैट और उनकी सुविधाएं उन्हें दे देते हैं. आज दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने सख्त आदेश पारित किया है कि किसी भी रोहिंग्या को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एडमिशन नहीं देना है. हम दिल्ली वालों का हक छिनने नहीं देंगे!'
‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’
केजरीवाल ने किदवई नगर इलाके में महिलाओं और बुजुर्गों को ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में मदद की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था पात्र लाभार्थियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे. दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने बजट में सभी वयस्क महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये प्रदान करने की योजना की घोषणा की थी. इस राशि को बढ़ाकर 2,100 रुपये करने की बात कही.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
'गरीबों के फ्लैट और रोजगार रोहिंग्याओं को नहीं देने देंगे', अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला