दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने विधायक नरेश बालियान की गिरफ्तारी पर प्रकिया दी है. उन्होंने बीजेपी (BJP) के आरोपों को नकारते हुए कहा कि मेरे विधायक को फर्जी मामले में अरेस्ट किया गया है. वह खुद पीड़ित हैं. अपने ऊपर हुए हमले को भी बीजेपी की साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हमले कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोग परेशान हैं. दिल्ली पुलिस के राज में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.
नरेश बालियान की गिरफ्तारी को बताया साजिश
दिल्ली पुलिस, केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमला करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'नरेश बालियान ने गैंगस्टर कपिल सांगवान की शिकायत दिल्ली पुलिस से की थी. उसके बच्चे को टारगेट किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने मदद करने के बजाय उसे ही अरेस्ट कर लिया है. गैंगस्टर मेरे विधायक से पैसे उगाही करने के लिए दबाव बना रहा था. उन्होंने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी की थी.' उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.
यह भी पढ़ें: AAP विधायक Naresh Balyan की गिरफ्तारी पर BJP हमलावर, 'केजरीवाल के राज़दार...'
गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि नरेश बालियान की गिरफ्तारी से गृहमंत्री अमित शाह ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अगर तुम गैंगस्टर के खिलाफ शिकायत करोगे, तो तुम्हें भी गिरफ्तार करेंगे. केजरीवाल ने कहा, 'गृहमंत्री ने गैंगस्टर को संदेश दिया है कि तुम्हें बचाने के लिए गृह मंत्रालय में लोग बैठे हैं.' उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझ पर हमले करवा रही है. रविवार को मैं एक परिवार से मिलने गया था तो मुझ पर अटैक किया गया. दिल्ली में लोग दहशत में जी रहे हैं, क्योंकि दिल्ली पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: 26 साल की डेंटल स्टूडेंट ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट लिख लगाई फांसी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Arvind Kejriwal का बीजेपी पर आरोप, 'मेरे MLA को किया अरेस्ट, मुझ पर कराया हमला'