दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार की शाम तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी. सरेंडर करने से पहले रविवार को वह कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर भी गए और दर्शन किया. इसके बाद राजघाट में राष्ट्रपिता गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए और कार्यकर्ताओं को संदेश दिया था. जेल के लिए निकलने से पहले घर जाकर माता-पिता का आशीर्वाद लिया.
कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
तिहाड़ में सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं को संदेश भी जारी किया. उन्होंने अपने आवास पर विधायकों के साथ बैठक की थी. दोपहर में वह कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर दर्शन भी किया. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से बूथ पर तैनात रहने और एग्जिट पोल पर यकीन नहीं करने की भी अपील की.
भारत मां के वीर लाल @ArvindKejriwal जी ने लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाने से पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया और बच्चों को गले लगाया।
— AAP (@AamAadmiParty) June 2, 2024
तानाशाही सत्ता के आगे pic.twitter.com/p9aX5XgdZl
यह भी पढ़ें: 'PM तीसरी बार बने Modi तो मुंडवा लूंगा सिर', AAP नेता के बयान पर BJP नेता ने भिजवाई कैंची
आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें नजर आ रहा है कि जेल जाने से पहले उनका परिवार काफी भावुक है. उन्होंने अपने दोनों बच्चों को गले लगाया और माता-पिता का आशीर्वाद भी लिया. गाड़ी में उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल भी बगल वाली सीट पर गईं. बताया जा रहा है कि जेल में पढ़ने के लिए अपने साथ कुछ किताबें भी लेकर गए हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली सरकार ने खटखटाया SC का दरवाजा, मोदी सरकार से भी की अपील
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हनुमान मंदिर में दर्शन और माता-पिता का आशीर्वाद ले केजरीवाल पहुंचे तिहाड़