डीएनए हिंदी: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीबीआई के सामने पेश होंगे. इस मामले में सीबीआई ने उन्हें समन जारी करके पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अगर वह 'भ्रष्ट' हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है. अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के मामले पर विपक्ष एकजुट नजर आ रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया केजरीवाल को फोन करके एकजुटता जाहिर की है.

सूत्रों ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी सीबीआई दफ्तर जाएंगे. सीबीआई के समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और कहा कि अगर बीजेपी ने एजेंसी को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो वह ऐसा करने से इनकार नहीं कर सकती.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट क्यों नहीं बनेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री? अमित शाह ने बताई वजह 

खड़गे ने केजरीवाल को किया फोन
बता दें कि इस केस में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया 26 फरवरी से जेल में हैं. कई अन्य नेता और शराब कारोबारी भी गिरप्तार किए गए हैं. केजरीवाल को समन भेजे जाने का विपक्षी नेताओं ने विरोध किया है और इसे परेशान करने की नीति बताया है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार शाम को ही केजरीवाल को फोन किया और एकजुटता प्रकट की. दोनों नेताओं की यह राय थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए व्यापक विपक्षी एकजुटता होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- 'जो अतीक से डरते थे अब हमसे डरेंगे', हैरान कर देगा हमलावरों का मंसूबा 

रिपोर्ट के मुताबिक, शराब कारोबारी समीर महेंद्रु ने पूछताछ में कहा है कि अरविंद केजरीवाल से उनकी वीडियो कॉल पर बात हुई थी और केजरीवाल ने कहा था कि विजय नायर के साथ मिलकर काम करिए. AAP नेता विजय नायर को भी दिल्ली की आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
arvind kejriwal to appear before cbi delhi excise policy case
Short Title
आबकारी नीति केस: आज CBI के सामने पेश होंगे अरविंद केजरीवाल, विपक्ष ने जताई एकजुट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

आबकारी नीति केस: आज CBI के सामने पेश होंगे अरविंद केजरीवाल, विपक्ष ने जताई एकजुटता