दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में अब ज्यादा वक्त नहीं है. राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को एक और बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार बनने पर पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18,000 की सैलरी मिलेगी. इस योजना के ऐलान के साथ ही राजनीतिक घमासान होना भी तय माना जा रहा है.
हिंदुओं के साथ सिख वोटरों को साधने की कोशिश?
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि दिल्ली में सरकार बनने पर पुजारियों और गुरुद्वारों की देखभाल करने वाले ग्रंथियों को हर महीने 18,000 की सैलरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए मंगलवार से रजिस्ट्रेशन होगा. उनके इस ऐलान के सियासी मायने भी तलाशे जा रहे हैं. माना जा रहा है कि हिंदू वोटरों के साथ दिल्ली में रहने वाले सिखों और पंजाबी वोटरों को अपने पाले में करने के लिए यह योजना शुरू की जा रही है. इससे पहले दिल्ली सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा योजना भी चलाई जा रही है.
आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024
ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।
BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR
यह भी पढ़ें: Delhi: 'लंदन-पेरिस के दर्शन के लिए तैयार रहें', स्वाति मालीवाल का दिल्ली के हालात को लेकर AAP सरकार पर तंज
BJP पर भी केजरीवाल ने साधा निशाना
दिल्ली के सीएम के निशाने पर इस योजना का ऐलान करते हुए भी बीजेपी ही थी. उन्होंने योजना की घोषणा करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह इस योजना का विरोध न करें. यह पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान की कोशिश है. उन्होंने कहा, 'सीएम महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की तरह इस योजना का विरोध न करें. मेरी बीजेपी के लोगों से बस यही गुजारिश है.'
यह भी पढ़ें: BPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी, माले ने आज बिहार बंद का किया समर्थन, जानें क्या सब रहेगा बंद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अरविंद केजरीवाल का एक और ऐलान, 'सरकार बनी, तो पुजारियों और ग्रंथियों को देंगे 18,000 की सैलरी'