दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा की है. दरअसल, शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने डॉ अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की है. इस योजना के दलित समुदाय के बच्चों को वित्तीय बाधाओं के बिना दुनियाभर की यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका मिलेगा. 

केजरीवाल ने की घोषणा 
इस योजना में दलित परिवार के बच्चों की विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई और आने-जाने का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दलित समाज का कोई बच्चा पैसों की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना चाहिए. ऐसे में आज बाबा साहेब के सम्मान में मैं डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं. दलित का कोई बच्चा दुनिया की किसी टॉप यूनिवर्सिटी में पढ़ना चहता है तो वह सिर्फ उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले ले, पढ़ाई का खर्चा और आने-जाने का सारा खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी.'


ये भी पढ़ें-दिल्ली में किराये को लेकर हुई बहस, कैब ड्राइवर को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतारा


योजना सराकरी कर्माचारियों के बच्चों के लिए भी मान्य 
उन्होंने आगे कहा कि योजना के तहत मेधावी छात्र जो कला, कृषि, कानून, चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, वे धन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'बाबासाहेब अंबेडकर ने विदेशों में पढ़ाई कर डबल पीएचडी हासिल की है. केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम दलित छात्रों को समान उपलब्धियां हासिल करने के लिए समान अवसर सुनिश्चित करेगा.' 

उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चे भी छात्रवृत्ति के लिए पात्र हैं. उन्होंने कहा, 'यह योजना समावेशी है और इसका लक्ष्य दलित समुदाय के हर योग्य छात्र को लाभ पहुंचाना है, चाहे उनके माता-पिता की पेशेवर पृष्ठभूमि कुछ भी हो.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
arvind Kejriwal announces doctor Ambedkar scholarship yojana delhi assembly elections 2025
Short Title
चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलकरशिप योजना, विदेश में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi assembly elections 2025 Arvind Kejriwal
Date updated
Date published
Home Title

Arvind Kejriwal: चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने शुरू की अंबेडकर स्कॉलकरशिप योजना, विदेश में दलित बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार 
 

Word Count
327
Author Type
Author