आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल ने 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा कि यह काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. दिल्ली में लंबे समय से एमसीडी कर्मचारी को स्थायी करने की मांग उठ रही थी. केजरीवाल ने ऐसे समय यह कदम उठाया है, जब बीजेपी एमसीडी में फ्लोर टेस्ट की मांग कर रही है.

केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल्ली नगर निगम के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी. नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार ने बजट में ₹800 करोड़ का प्रावधान कर उनकी बरसों पुरानी मांग पूरी कर दी है. अब निगम के ये सभी कर्मचारी पक्के होंगे, यह सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती थी. सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को ढेरों बधाइयां.'

बीजेपी की MSD पर नजर

दरअसल, दिल्ली की गद्दी हतयाने के बाद बीजेपी की नजर अब एमसीडी पर है. एमसीडी पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. बीजेपी दावा कर रही है कि आम आदमी पार्टी MSD में बहुमत गंवा चुकी है. उसे फ्लोर टेस्ट बुलाकर बहुमत साबित करना चाहिए.

बीते 17 मार्च को दिल्ली नगर निगम में जमकर हंगामा हुआ था. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी पार्षदों एंजेडा के पेपर फाड़ दिए और टेबल पर चढ़कर जमकर नारेबाजी की. बीजेपी का दावा कि उसके AAP के पास बहुमत नहीं बचा है. 2022 में हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 250 में से 134 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि बीजेपी को 104 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं.

 

बीजेपी क्यों कराना चाहती है फ्लोर टेस्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप के कई पार्षदों ने पाला बदल लिया था. जिसके देखते हुए बीजेपी को लगता है कि एमसीडी में आप सरकार बहुमत खो चुकी है. अगर फ्लोर टेस्ट कराया गया तो कांग्रेस के 8 पार्षद और निर्दलीय उसके पाले में आ सकते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Arvind Kejriwal announced 12,000 temporary employees of MCD permanent BJP is demanding floor test
Short Title
अरविंद केजरीवाल ने MCD के 12,000 कर्मचारियों को कर दिया पक्का
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

MCD में फ्लोर टेस्ट की मांग के बीच केजरीवाल ने चला बड़ा दांव, 12,000 संविदा कर्मचारियों को किया पक्का

Word Count
355
Author Type
Author