दिल्ली में आज विधानसभा सत्र शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि CM ऑफिस से बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर को हटा दिया गया है. उनकी तस्वीर की जगह पीएम मोदी की तस्वीर लगाई गई है. AAP ने कहा कि बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा सबके सामने आ गया है. अरविंद केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता पर निशाना साधा है.
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया, 'दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी. ये सही नहीं है. इस से बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायियों को ठेस पहुंची है. मेरी बीजेपी से प्रार्थना है. आप प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा लीजिए, लेकिन बाबा साहिब की फोटो को मत हटाइए. उनकी फोटो लगी रहने दीजिए.'
बीजेपी का असली चेहरा आया सामने
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, 'बीजेपी ने अपना असली दलित विरोधी और सिख विरोधी चेहरा दिखा दिया है. दिल्ली विधानसभा के मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीरें हटा दी गईं है.'
दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर प्रधान मंत्री मोदी जी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुँची है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 24, 2025
मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधान मंत्री जी की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो… https://t.co/k9A2HKFECV
आतिशी ने कहा कि AAP सरकार ने हर सरकारी कार्यालय में बाबा साहेब और भगत सिंह की फोटो लगाने का फैसला किया था. 3 महीने पहले बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर लगाई गई थी. लेकिन बीजेपी ने सरकार में आते ही सबसे पहले हमारे फ्रीडम फाइटर्स की तस्वीरें हटा दीं.
यह भी पढ़ें- Delhi Assembly: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे नए विधायकों को शपथ
महिलाओं को 2500 रुपये देने की गारंटी पर बवाल
विधानसभा सत्र शुरू होते ही आतिशी ने बीजेपी के घोषणा पत्र के वादे याद दिलाए. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी ने पहली कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं के लिए 2500 रुपये महीना वाली योजना पास करने की गांरटी दी थी, लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया. वो गारंटी बीजेपी का जुमला साबित हुआ. हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी 8 मार्च को महिला सम्मान योजना की पहली किस्त लागू कर दी जाएगी.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CM Rekha Gupta
CM ऑफिस से बाबा साहेब की तस्वीर हटाने पर भड़के केजरीवाल, बोले- BJP ने दिखा दिया असली चेहरा