स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट (Swati Maliwal Assault Case) केस में अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की गिरफ्तारी पर बवाल जारी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसके विरोध में बीजेपी दफ्तर के घेराव का ऐलान किया है. दिल्ली में वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. सीएम के साथ संजय सिंह, राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय और आतिशी भी हैं. केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज बीजेपी ने ये मन बना लिया है कि ऑपरेशन झाड़ू के तहत खत्म करना है.

BJP दफ्तर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है और आप समर्थकों को काफी पहले ही पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया है. 

कार्यकर्ताओं के साथ निकले अरविंद केजरीवाल 
बीजेपी दफ्तर घेरने के लिए भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अरविंद केजरीवाल निकल गए हैं. उनके साथ राघव चड्ढा, संजय सिंह समेत पार्टी के सीनियर लीडर्स मौजूद हैं.

'प्रधानमंत्री ने आम आदमी पार्टी को क्रश करने का प्लान बनाया है'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी कहते है कि आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से बढ़ रही है. आने वाले समय में ये पार्टी बीजेपी के लिए खतरा बन सकती है. हम आज यहां क्यों इकठ्ठा हुए वो बताता हूं. प्रधानमंत्री जी ने आम आदमी पार्टी को क्रश करने का प्लान बनाया है. इन्होंने आपरेशन झाड़ू बनाया है.'


यह भी पढ़ें: देश को भाए योगी आदित्यनाथ, लोकसभा चुनाव में  49 दिनों में की धुआंधार 111 रैलियां


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे-उनके कॉमन जानने वालों ने हमको बताया कि पीएम से जब मिले, तो उन्होंने छूटते ही AAP के बारे में बात की. प्रधानमंत्री जी ने कहा आम आदमी पार्टी वाले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं.

'ऑपरेशन झाड़ू के तहत आप नेताओं की हो रही गिरफ्तार'
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पीएम ने खुद कहा है कि आने वाले समय में कई राज्यों में आम आदमी पार्टी बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है. इसलिए प्रधानमंत्री जी का मानना और कहना है कि इस पार्टी को तुरंत खत्म करना चाहिए. इस ऑपरेशन झाड़ू के तहत आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जाएगा और किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि शराब नीति के मामले का केस बनाया जा रहा है. भ्रष्टाचार हुआ है, तो पैसा कहां गया?


यह भी पढ़ें: विभव कुमार के पिता का आरोप, 'कुछ बड़ा करने के इरादे से आई थी'


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आप संयोजक ने कहा, 'मुझे ईडी वालों ने बताया है कि हमारे बैंक एकाउंट सीज किये जायेंगे, ED ने कहा है कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के बैंक खाता सीज होंगे, पार्टी दफ़्तर खाली कराया जाएगा. उनको लगता है वह लोग ऐसे आम आदमी पार्टी को खत्म कर देंगे मैं कहना चाहता हूं 140 करोड़ लोगों के सपने की पार्टी है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
arvind kejriwal aap leaders march to bjp office live updates bibhav kumar swati maliwal CASE
Short Title
AAP ऑफिस में अरविंद केजरीवाल BJP पर बरसे, 'झाड़ू को कुचलने के लिए PM ने बनाया प्
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

मार्च से पहले कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने किया संबोधित

Date updated
Date published
Home Title

कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी दफ्तर घेरने निकले Arvind Kejriwal, पुलिस ने पहले ही रोका

Word Count
632
Author Type
Author