डीएनए हिंदी: केरल को कोल्लम में सेना के जवान के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जवान पर छह अज्ञात हमलावरों ने अटैक किया और फिर बेरहमी से पिटाई की. इसके बाद जवान की शर्ट फाड़कर उसकी पीठ पर प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का नाम लिख दिया. भारतीय सेना के जवान शीने कुमार ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. घटना रविवार (24 सितंबर, 2023) की रात को उस वक्त हुई जब जवान अपने घर में ही थी. पहले दो लोग उनके घर में घुसे और फिर जबरन उठाकर पास के रबड़ के जंगलों में लेकर गए. वहां जवान के हाथ-पैर बांधने के बाद पिटाई की और पीठ पर पीएफआई लिख दिया.
बता दें कि पीएफआई प्रतिबंधित संगठन है जिस पर मनी लॉन्ड्रिंग समेत आरएसएस नेताओं पर हमले की खतरनाक योजना बनाने समेत कई आरोप हैं. इस संगठन के पैसों के लेन-देन की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. पीएफआई पर सऊदी अरब, यूएई समेत कई मुस्लिम देशों से हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए पैसे बनाने का आरोप है. जवान छुट्टियों में केरल अपने घर आया था और फिलहाल राजस्थान में पोस्टेड है. पुलिस ने केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देने से पहले रखी शर्त, 'गुटखा नहीं बेचोगे', आरोप हैरान कर देंगे
पीएफआई के कई ठिकानों पर हुई है छापेमारी
रविवार को पीएएफआई के कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है और उसी दिन जवान को घर से उठाकर यह हरकत अंजाम दी गई है. सेना के जवान के साथ क्रूरता कर संगठन ने एक तरह से चेतावनी देने की कोशिश की है. हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आसपास के पीएफआई दफ्तर और सदस्यों की पड़ताल कर रही है. घर के आसपास के सड़क से भी सीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की शिनाख्त की कोशिश की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'NDA में जा रहे हैं क्या?' नीतीश कुमार ने दे ही दिया जवाब, जानिए क्या बोला
जवान के हाथ-पैर बांध 6 लोगों ने की पिटाई
जवान ने पुलिस को दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया है कि रविवार की शाम दो लोग उन्हें घर से उठाकर रबड़ के जंगल में लेकर गए. वहां 6 लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया था और पेड़ से बांधकर पिटाई की. इसके बाद शर्ट फाड़कर पीठ पर पेंट से पीएफआई लिखकर भाग गए. फिर जैसे-तैसे खुद को रस्सियों से निकालकर वह घर तक पहुंचे और पास के पुलिस स्टेशन में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस प्रतिबंधित संगठन का नाम केरल में कई मामलों में आ चुका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केरल में सेना के जवान पर हमला, बेरहमी से पिटाई के बाद पीठ पर लिखा पीएफआई