डीएनए हिंदी: उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder) में एक नया मोड़ सामने आ गया है. अंकिता के परिवार ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है. परिवार की मांग है कि अंकिता के पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट जल्द से जल्द दी जाए. पुलिस उनके परिवार को मनाने में लगी हुई है. दूसरी तरफ, इस केस की इनचार्ज डीआईजी पी आर रवि (DIG P R Ravi) ने कहा है कि अंकिता की वॉट्सऐप चैट भी सामने आई हैं और अब इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. पी आर रवि ने कहा है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अंकिता के परिवार ने कहा है कि जब तक पोस्टमॉर्टम की डीटेल रिपोर्ट नहीं सौंपी जाती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. अंकिता के भाई अजय सिंह भंडारी ने कहा, 'हमने प्रोविजनल रिपोर्ट में देखा कि उसमें सिर्फ़ इतना लिखा है कि अंकिता को मारा-पीटा गया और नदी में फेंक दिया गया. हम फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हम तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.'

यह भी पढ़ें- फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई, CM धामी ने दिए निर्देश

Whatsapp Chat की भी होगी जांच
मामले की जांच कर रही SIT की मुखिया डीआईजी पी आर रवि ने कहा, 'हमने रिजॉर्ट के हर कर्मचारी को थाने बुलाया है और हम इन सभी का बयान ले रहे हैं. हम इस रिजॉर्ट के बारे में भी पूरी तफ्तीश कर रहे हैं. अंकिता के कुछ वॉट्सऐप चैट भी सामने आए हैं. हम उसकी भी जांच कर रहे हैं. हमने घटनास्थल की जांच करके पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं. मामले को फास्ट ट्रैक आधार पर चलाया जाएगा.'

दूसरी तरफ, अंकिता मर्डर केस के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में नैनीताल जिले के पांच रिजॉर्ट को सील कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि ये रिजॉर्ट बिना किसी रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे. मामले में खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी सक्रिय हैं और उन्होंने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की है और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें- गंदे काम को तैयार नहीं थी अंकिता, इसलिए मार डाला, BJP नेता का बेटा गिरफ्तार

अंकिता के पिता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनकी बेटी से छेड़छाड़ की और इसका ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है. अंकिता ने कथित तौर पर अपने एक दोस्त को बताया था कि जिस रिजॉर्ट में वह काम करती है उसका मालिक और मैनेजर उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह पैसे लेकर ग्राहकों को 'विशेष सेवाएं' दे. उसने वॉट्सऐप पर ही दोस्त से कहा था कि बेशक मैं गरीब हूं लेकिन खुद को 10,000 रुपये के लिए नहीं बेच दूंगी.

क्या है पूरा मामला?
अंकिता भंडारी, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक प्राइवेट रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं. वह कई दिनों से लापता थीं. आखिर में उनका शव एक चिल्ला पावर हाउस के पास पाया गया. अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने अंकिता को बुरी तरह से मारा-पीटा, रेप किया और फिर हत्या करके शव को फेंक दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ankita singh bhandari family refuses to last rites want detailed post mortem report
Short Title
अंकिता के परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, जानिए कहां तक पहुंचा केस
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अंकिता भंडारी केस में आया नया मोड़
Caption

अंकिता भंडारी केस में आया नया मोड़

Date updated
Date published
Home Title

अंकिता के परिवार ने अंतिम संस्कार से किया इनकार, जानिए कहां तक पहुंचा केस