Anjali Birla Aneesh Rajani Wedding: लोकसभा के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ओम बिरला की IAS बेटी अंजलि बिरला की शादी अनीस राजानी से हुई है. इस शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार भ्रामक पोस्ट किए जान रहे हैं, जिसमें अनीस को मुस्लिम बताया जा रहा है. साथ ही कई तरह के अफवाह फैलाए जा रहे हैं.
किस तरह के भ्रामक दावे हो रहे हैं?
साथ ही दावा किया जा रहा है कि ‘एक तरफ़ तो बीजेपी और उसके नेता लव जेहाद के खिलाफ हैं, और खुद अपनी बेटी की शादी एक मुसलमान से कर रहे हैं.’ सच्चाई ये है कि ये सारे दावे महज अफवाह हैं और फेक हैं. असल में अनीस राजानी हिंदू हैं. उनका नाता एक सिंधी हिंदू परिवार से है. पेशे से वो एक बीजनेसमैन हैं.
कौन हैं अनीस राजानी?
अनीश राजानी सिंधी हिंदू परिवार से हैं. उनका परिवार राजस्थान के कोटा शहर का रहने वाला है. वो इसी शहर में अपने फैमिली बिजनेस को सँभालते हैं. उनके परिवारवाले तेल के व्यापार से जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही अनीश पांच अलग-अलग कंपनियों से भी जुड़े हुए हैं. एनडीटीवी राजस्थान की खबर के मुताबिक़ अनीश की अगुवाई वाली फर्मों की कुल पेड-अप कैपिकल ₹2,300,000.00 है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aneesh Rajani: कौन हैं ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी? जिनको लेकर किए जा रहे भ्रामक दावे