डीएनए हिंदी: दक्षिण भारत की राजनीति में अभिनेताओं का क्रेज रहता है और ऐसे ही एक नेता आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में जनसभा के दौरान चप्पल उतारने का उल्लेख किया है. ये नेता कोई और नहीं बल्कि स्टार अभिनेता पवन कल्याण (Pawan Kalyan) हैं. वे अपनी जनसभा में चप्पल उतारते दिखे हैं. उन्होंने मंच से चप्पल दिखाते हुए अपने विरोधियों को मारने तक की धमकी दे दी है और उनका एक वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण ने जगन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी नेताओों और कार्यकर्ताओं को लेकर है जो लोग मुझे पैकेज स्टार कहेंगे उनको चप्पलों से पीटूंगा दाईं और बाईं दोनों ही तरफ. विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जनसेना के कार्यकर्ताओं ने वाईएसआरसीपी नेताओं पर पत्थरबाजी की थी. इसके बाद YSRCP ने पवन कल्याण को पैकेज स्टार कहकर मजाक बनाया था.
#PawanKalyan unchained! Uses strong language to hit back at #YSRCP for accusing him of 'taking package ' ...#Janasena #AndhraPradesh pic.twitter.com/sA3xZqR5Ik
— Kalyan Chakravarthy (@Kalyan_TNIE) October 18, 2022
गुंटूर के मंगलागिरि में एक रैली के दौरान पवन कल्याण ने अपना चप्पल हाथ में ले लिया और कहा कि जो लोग पैकेज स्टार कह रहे हैं, सजा भुगतने के लिए तैयार रहें. इसके बाद जनसेना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. इससे पहले पवन कल्याण को विशाखापट्टनम पुलिस ने नोटिस भी दिया था और कहा था कि उनके समर्थकों ने मंत्री पर हमला किया है.
जय शाह के बयान से खिसियाए शाहिद अफरीदी, रमीज राजा ने दी वर्ल्ड कप से हटने की धमकी
इस के साथ ही उनके भेजे गए नोटिस में यह भी कहा गया था कि उनके कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाया था. इसके बाद कल्याण को जन वाणी कार्यक्रम आयोजित करने से रोक दिया गया. उन पर 31 अक्टूबर तक निषेधाज्ञा लगाई गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब मंच पर पवन कल्याण ने उतारी चप्पल, बोले- मजाक उड़ाया तो पीटूंगा