आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर द्वारपुड़ी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां कार में खेलते समय दरवाज़ा बंद हो जाने के कारण चार मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. घटना गांव के महिला मंडल कार्यालय के पास घटी है. यहां पर मौजूद एक लावारिस कार में बच्चें खेल रहे थे. तभी अचानक कार का दरवाजा लॉक हो गया और दम घुटने के कारण बच्चों की मौत हो गई.
बच्चों की उम्र 6 से 8 साल
जानकारी के मुताबिक मृत बच्चों की उम्र 6 से 8 साल के बीच थी. वह किसी पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने आए थे.इस दौरान बच्चे खेल रहे थे और खेल-खेल में बच्चे कार में जा बैठे. उन्हीं में से किसी बच्चे से गलती से कार का दरवाजा लॉक हो गया. वह अंदर से चिल्लाते रहे, तड़पते रहे लेकिन बाहर कांच बंद होने के कारण किसी को उनकी आवाज नहीं सुनाई दी. बाहर जब तक लोगों को पता चला तब बहुत देर हो चुकी है. इस घटना से पूरा गांव सदमें मे हैं.
पुलिस कर रही है जांच
एमएसएमई मंत्री कोण्डापल्ली श्रीनिवास ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार के ये बच्चे पास में खेल रहे थे. तभी वे एक लावारिस कार में घुस गए और अंदर से लॉक हो गए. काफी देर बाद परिवार वालों को पता चला, लेकिन तब तक चारों बच्चों- एक लड़का और तीन लड़कियों की मौत हो चुकी थी.' मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Andhra Pradesh
Andhra pradesh: खेल-खेल में कार बनी 4 बच्चों की मौत का कारण, अचानक लॉक हुआ गेट, तड़पते हुए एक-एक कर सभी की गई जान