आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने तीन साल में 100 बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने यूट्यूब से बाइक चोरी करने का तरीका सीखा और फिर बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों में महंगी बाइकों को अपना निशाना बनाया. पुलिस ने आरोपी के पास से 1.45 करोड़ रुपये की कीमत वाली 90 से ज्यादा बाइकें बरामद की हैं.
कैसे अंजाम देता था वारदात?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हर शाम आंध्र प्रदेश से बस के जरिए बेंगलुरु पहुंचता था. वहां केआर पुरम, टिन फैक्ट्री, महादेवपुरा जैसे रिहायशी इलाकों में घूमता और मौका मिलते ही घर के बाहर खड़ी बाइकों का लॉक तोड़कर चोरी कर लेता था. आरोपी महंगी बाइकों को निशाना बनाता था, जिनमें रॉयल एनफील्ड, पल्सर और स्कूटी एक्सिस शामिल थीं.
यूट्यूब बना अपराध का गुरु
आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर बाइक चोरी करने के तरीके सीखे. वह नकली चाबी और मास्टर की का इस्तेमाल करके मिनटों में बाइक स्टार्ट कर लेता था. चोरी के बाद वह गाड़ियां आंध्र प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 15-20 हजार रुपये में बेच देता था और मिले पैसों से अपनी शौक-मौज करता था.
पुलिस ने कैसे पकड़ा?
बेंगलुरु पुलिस ने लगातार आ रही बाइक चोरी की शिकायतों के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की. फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान की गई और कई दिनों की निगरानी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने केआर पुरम थाना क्षेत्र में अकेले 25 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है.
जब्त किए गए वाहन और कीमत
पुलिस ने आरोपी के पास से 20 रॉयल एनफील्ड, 30 पल्सर बाइक, 40 एक्सिस स्कूटी और अन्य वाहन जब्त किए हैं. जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत करीब 1.45 करोड़ रुपये आंकी गई है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Andhra Pradesh Crime
यूट्यूब से सीखी चोरी की कला, फिर उड़ा डाली 100 बाइक, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर