आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर आज सुबह यानी 15 मई को एक भीषण हादसा हुआ. बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 32 लोग घायल बताए जा रहे हैं. टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती हुई दिखाई दे रही हैं.
#WATCH पालनाडु, आंध्र प्रदेश: बापटला जिले के चिन्नागंजम से हैदराबाद जा रही एक बस चिलकालूरिपेट में एक लॉरी से टकरा गई। टक्कर के कारण बस और लॉरी में आग लग गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए गुंटूर ले जाया गया है: चिलकालूरिपेट ग्रामीण पुलिस स्टेशन pic.twitter.com/2uuBT5IGuB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आंध्र प्रदेश में बस-ट्रक की टक्कर, जिंदा जले 6 लोग और कई घायल