Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने बार फिर हमला कर अगवा कर लिया है. ये मामला है अनंतनाग जिले के कोकेरनाग के शंगस इलाके का, जहां आतंकवादियों ने दो जवानों को अगवा किया है. इसमें में एक जवान वहां से निकलने में किसी तरह से कामयाब हो गया, लेकिन दूसरा जवान अभी भी लापता है. वहीं सुरक्षाबल लापता जवान की तलाश में लगे हुए हैं. बता दें कि आतंकवादियों ने जिन जवानों का अपहरण किया है वह टेरिटोरियल आर्मी से थे. यह घटना जम्मू-कश्मीर में तब हुई है जब कल यानी 8 अक्टूबर को ही वहां विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया गया है.
आतंकियों के पास से मिले गोला-बारूद
इतना ही इससे पहले अगस्त 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण किया था. इस घटना के 5 दिन बाद ही परिवार को घर के पास उनके कपड़े मिले थे. वहीं इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में LOC पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम की थी. इस बीच यहां पर सेना और पुलिस ने 2 आतंकियों को मार गिराया था. वहीं भारतीय सेना का कहना है कि 4 अक्टूबर 2024 को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी देखने को मिली, जिसके बाद जॉइंट आपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान कुछ आतंकियों ने पहले फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभएड़ में 2 आतंकी मारे गए. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- Yeti Narasimhanand: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान से मचा बवाल, जानें कौन हैं यति नरसिंहानंद
आतंकवादियों के पास से मिले इतने हथियार
अनंतनाग जिले में बीते कई दिनों से आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही थी, जिस पर सुरक्षाबलों ने एक्शन ले लिया है. अगस्त में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 3 सहयोगियों को अपने कब्जे में लिया था. वहीं ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार सहयोगियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 29 गोलियां और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में चुनाव के बाद बढ़ी हलचल, आतंकियों ने किया 2 जवानों का अपहरण