डीएनए हिंदी: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख की तलाश में दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी रखा. इस बीच पुलिस ने चौंकाने वाले दावे किए हैं. पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल सिंह हथियारों को जमा करने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों और एक गुरुद्वारे का इस्तेमाल कर रहा था और आत्मघाती हमले के लिए युवाओं को तैयार कर रहा था. इतना ही नहीं अमतपाल भिंडरावाले टाइगर जैसा एक संगठन खड़ा कर रहा था. छापेमारी के दौरान उसके घर से AKF मार्क वाली जैकेट बरामद हुई हैं.
विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक डोजियर (ऐसी फाइल जिसमें किसी व्यक्ति, घटना या विषय पर विस्तृत जानकारी हो) तैयार किया गया है. इसमें दावा किया गया है कि अमृतापल सिंह युवाओं को लड़ाकू या मानव बम बनाने के वास्ते उन्हें तैयार करने में मुख्य रूप से शामिल था. अमृतपाल पिछले साल कथित रूप से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और विदेशों में रहने वाले खालिस्तान के हमदर्दों के कहने पर दुबई से भारत लौटा था. उसके ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ शनिवार को पंजाब सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के बाद से ही स्वयंभू कट्टरपंथी उपदेशक फरार है.
ये भी पढ़ें- पुलिस को यूं चकमा देकर भाग गया अमृतपाल सिंह, DIG ने बताई पीछा करने की पूरी कहानी
AKF मार्क वाली जैकेट बरामद
पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. विशेषज्ञों और पंजाब की स्थिति पर नज़र रखने वाले अधिकारियों के मुताबिक, अपने सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान भारत में अमृतपाल सिंह जैसे अपने लोगों को सक्रिय कर अपने यहां ध्यान भटकाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. भारत के खिलाफ लड़ी हर जंग में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. मामले की जांच के दौरान अमृतपाल द्वारा स्थापित तथाकथित आनंदपुर खालसा फ्रंट (AKF) के लिए लाए गए हथियार और गोलाबारूद को जब्त किया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने वर्दियां और जैकेट भी जब्त किए हैं. उनके मुताबिक, हथियार और गोलाबारूद कट्टरपंथी सिख उपदेशक की कार से जब्त किए गए हैं जिस पर AKF चिन्हित था. अधिकारियों ने कहा कि ‘वारिस पंजाब दे’ द्वारा संचालित कई नशा-मुक्ति केंद्रों और अमृतसर के एक गुरुद्वार में हथियारों को अवैध रूप से जमा किया जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार नशा-मुक्ति केंद्रों में भर्ती होने वाले युवाओं को गुमराह किया जाता और उन्हें ‘बंदूक की संस्कृति’ की ओर धकेला जाता था.
ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ऑपरेशन तेज, पंजाब में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, इंटरनेट सेवा पर पाबंदी बढ़ाई
दिलावर सिंह के रास्ते पर चलने के लिए उकसाता
अधिकारियों ने बताया कि उन्हें मृत आतंकवादी दिलावर सिंह उर्फ भिंडरावाले टाइगर के रास्ते पर चलने के लिए उकसाया जाता था जिसने आत्मघाती हमला कर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की थी. कट्टरपंथी उपदेशक मारे गए आतंकवादियों के शहीदी समागम में शामिल होता था, जहां वह उन्हें "पंथ” का तथाकथित शहीद करार देता था और हथियारों के इस्तेमाल का महिमामंडन करता था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

amritpal singh
भिंडरावाले की तरह फोर्स और मानव बम तैयार कर रहा था अमृतपाल सिंह, AKF मार्क वाली जैकेट बरामद