डीएनए हिंदी: अमृतपाल सिंह अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) की गिरफ्त में है. मोगा जिले के रोड़े गांव से पकड़े जाने के बाद अमृतपाल को असम के डिब्रूगढ़ ले जाया गया है. रोड़े गांव के जिस गुरुद्वारे से अमृतपाल (Amritpal Singh) को पकड़ा गया वहां के ज्ञानी जसबीर सिंह का कहना है कि अमृतपाल ने सरेंडर किया है. अब पंजाब पुलिस का कहना है कि खूफिया इनपुट के आधार पर उसने गांव को पूरी तरह से घेर लिया था, ऐसे में अमृतपाल सिंह के पास कोई चारा नहीं था. पुलिस ने यह भी कहा है कि उसने गुरुद्वारे की मर्यादा का भरपूर ध्यान रखा.

जत्थेदार जसबीर सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अमृतपाल रात में ही गुरुद्वारे में आ गया था. उसने यहां पर संगतों को संबोधित किया और अपने कपड़े बदले. पुलिस का कहना है कि उसने सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर गिरफ्तार किया. जसबीर सिंह का कहना है कि अमृतपाल ने पहले ही लोगों को कह दिया था कि वह सरेंडर करने जा रहा है. उन्होंने यह भी आशंका जताई थी कि पुलिस गिरफ्तारी की बात ही कहेगी.

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की वजह से कैसे तेज हो गया खालिस्तान मूवमेंट, क्यों ब्रिटेन में बेलगाम हुए अलगाववादी? पढ़ें

गुरुद्वारे के बाहर से गिरफ्तार हुआ अमृतपाल
आधिकारिक बयान जारी करते हुए पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, 'हमें इंटेलिजेंस मिला था कि अमृतपाल गुरुद्वारे के अंदर है. हमने खूफिया एजेंसियों और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में पूरे गांव को घेर लिया था. हमने गुरुद्वारे की मर्यादा को ध्यान में रखा और अमृतपाल को गिरफ्तार करके ऑपरेशन को अंजाम दिया.'

यह भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह ने सरेंडर किया या पुलिस ने पकड़ा? ज्ञानी जसबीर सिंह रोड़े ने बताई पूरी कहानी

उन्होंने बताया कि अमृतपाल पर NSA लगाया गया था और इसी के तहत उसे गिरफ्तार किया गया है. सरेंडर या गिरफ्तारी के मुद्दे पर सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि उसके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था. उसने सरेंडर नहीं किया. सुखचैन सिंह ने यह भी कहा कि किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की चेतावनी नहीं दी जाएगी. आईजी ने जनता को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने शांति बनाए रखी और कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amritpal singh surrendered or arrested here is what punjab police said
Short Title
पंजाब पुलिस का दावा- सरेंडर नहीं है, हमने गांव को घेर लिया था, अमृतपाल के पास को
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab Police
Caption

Punjab Police

Date updated
Date published
Home Title

पंजाब पुलिस का दावा- सरेंडर नहीं किया, हमने गांव को घेर लिया था, अमृतपाल के पास कोई चारा नहीं था