डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले ही लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर खालिस्तान समर्थकों ने हंगामा कर दिया था. इनमें से कुछ लोग वहां चढ़ गए जहां तिरंगा लगा हुआ था. सामने आए वीडियो में देखा गया कि कुछ उपद्रवी तिरंगे को नीचे उतार रहे हैं. इस पूरी घटना के मास्टरमाइंड और खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के मुखिया अवतार सिंह खांडा की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, उसे ब्लड कैंसर था और वह अस्पताल में भर्ती था. दूसरी तरफ, उसके समर्थकों ने आरोप लगाए हैं कि खांडा को जहर का इंजेक्शन लगा दिया गया है.
एक समय पर अवतार सिंह खांडा की अमृतपाल सिंह का हैंडलर था. बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे अवतार सिंह खांडा को आईसीयू में रखा गया था. यह चर्चा में उसी वक्त आया था जब खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर उपद्रव किया था. उसके बाद से ही इसकी गिरफ्तारी की चर्चा चल रही थी. बताया जाता है कि लंदन में यह खालिस्तानी गतिविधियों का मास्टरमाइंड था.
यह भी पढ़ें- M3M के डायरेक्टर बसंत बंसल को ED ने क्यों किया गिरफ्तार? समझिए क्या है पूरा मामला
कौन था अवतार सिंह खांडा?
अवतार सिंह खांडा का जन्म मोगा के रोड़े गांव में हुआ था जो कि भिंडरावाले का गांव है. अवतार सिंह खांडा के पिता कुलवंत सिंह खुकराना और चाचा बलवंत सिंह खुकराना भी खालिस्तान आंदोलन से जुड़े थे. कुलवंत को 1991 में और बलवंत को 1988 में मार गिराया गया था. लंबे समय से लंदन में रह रहा अवतार सिंह खांडा 2015 के बाद से भारत नहीं आया था.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ BJP में गए, 400 गाड़ियों का काफिला लेकर कांग्रेस में लौटे बैजनाथ यादव
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 में उसे अमृतपाल सिंह का मैसेज आया और इसी के बाद दोनों संपर्क में आए. बताया जाता है कि अमृतपाल के भारत आने से पहले उसे सारी ट्रेनिंग खांडा ने ही दी थी. वारिस पंजाब दे संगठन बनाने वाले पंजाबी ऐक्टर दीप सिद्धू का कनेक्शन भी अवतार सिंह खांडा से बताया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लंदन में किया था तिरंगे का अपमान, अमृतपाल सिंह का 'गुरु', अस्पताल में हो गई अवतार सिंह खांडा की मौत