डीएनए हिंदी: 'वारिस पंजाब दे' संगठन का मुखिया अमृतपाल सिंह इन दिनों चर्चा में है. खुलेआम खालिस्तान की मांग करने, अपनी अगुवाई में थाने पर हमला करवाने और हिंसक बयान देने के बावजूद अमृतपाल सिंह मुक्त घूम रहा है. ऐसे में इन दिनों सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर अमृतपाल को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है. इस बीच अमृतपाल सिंह ने कहा है कि उसे गिरफ्तारी या मौत का डर नहीं है. इससे पहले उसने कहा था कि खालिस्तान की मांग गलत नहीं है और भारत सरकार को इस पर सुनवाई करनी चाहिए.

अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला करने वाली भीड़ की अगुवाई अमृतपाल सिंह ने ही की थी. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना के दो हफ्ते के बाद भी अमृतपाल के खिलाफ कोई एफआईआर तक नहीं हुई है. इस बारे में अमृतपाल सिंह ने न्यूज18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, 'मुझे लगता है कि पंजाब की मौजूदा सरकार मेरे खिलाफ कुछ करने से पहले खूब सोच-विचार करेगी. मुझे गिरफ्तार किए जाने या मार दिए जाने से डर नहीं लगता है लेकिन किन आरोपों में वे मुझे गिरफ्तार करेंगे?'

यह भी पढ़ें- Land for Job Case: सीबीआई कोर्ट में आज होगी लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की पेशी

जबरदस्त है अमृतपाल सिंह के घर की सुरक्षा
अजनाला कांड के बाद अमृतपाल सिंह खूब चर्चा बटोर रहा है. उसे दूसरा 'भिंडरावाले' कहा जाने लगा है. उसके घर पर सीसीटीवी की भरमार है. चार-पांच हथियारबंद जवान गेट पर पहरा देते हैं और भरपूर चेकिंग के बाद ही किसी को एंट्री मिलती है. अमृतपाल सिंह पर आरोप है कि उसने गुरु ग्रंथ साहब की आड़ लेकर अजनाला थाने पर हमला करवाया. इस बारे में वह कहता है कि अगर अकाल तख्त से उसे बुलाया जाता है तो वह जरूर जाएगा और अपना पक्ष रखेगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा: दोषी करार दिए गए 9 आरोपी, कोर्ट ने कहा- जानबूझकर हिंदुओं की संपत्ति को बनाया निशाना

अपना नाम न बताने की शर्त पर अजनाला पुलिस थाने के एक अधिकारी कहते हैं कि जो हुआ वह गलत था, कोई थाने पर कैसे हमला कर सकता है. हालांकि, अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बारे में सवाल पूछे जाने पर वह कहते हैं कि इसके बारे में चंडीगढ़ में बैठे लोग ही जवाब दे पाएंगे. अजनाला की घटना पर अमृतपाल सिंह का कहना है कि सिर्फ 8 सेकेंड की हिंसा हुई जिसे मीडिया के लोग बार-बार चला रहे हैं जबकि इस तरह की घटनाएं तो रोज हो रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amritpal singh is free even after attack on ajnala police station says i do not fear arrest or killing
Short Title
अजनाला थाने पर हमले के बाद भी खुला घूम रहा अमृतपाल सिंह, इंटरव्यू में बोला- गिरफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Caption

amritpal singh

Date updated
Date published
Home Title

अजनाला थाने पर हमले के बाद भी खुला घूम रहा अमृतपाल सिंह, इंटरव्यू में बोला- गिरफ्तारी या मौत का डर नहीं