डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ ईस्ट इंडिया के दौरे पर जाने वाले हैं. अमित शाह अपने इसे दौरे की शुरुआत आज ही करेंगे. नॉर्थ ईस्ट के इस दौरे के दौरान वह सिक्किम में एक डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. सिक्किम में अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. अमित शाह सिक्किम के बाद असम जाएंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उनके साथ भाजपा के कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
नॉर्थ ईस्ट दौरे की शुरुआत करने से पहले अमित शाह ने ट्वीट किया, "सिक्किम और असम की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए पूर्वोत्तर रवाना हो रहा हूं. आज गंगटोक में 'पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र डेयरी सहकारी सम्मेलन-2022' का उद्घाटन करूंगा, जिसके बाद असम में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा."
पढ़ें- BJP नेता संगीत सोम की अपील- हथियार उठा लें राजपूत, तभी रुकेंगी 'सिर तन से जुदा' की धमकियां
सात अक्टूबर के लिए निर्धारित शाह के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, गृह मंत्री पहले गंगटोक के राजभवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की एक प्रतिमा का अनावरण करेंगे और फिर वह डेयरी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. गृह मंत्री के कार्यालय द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, असम के लिए रवाना होने से पहले अमित शाह दिन में गंगटोक में भाजपा की सिक्किम इकाई के कोर समूह से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें- Rain in Delhi: दिल्ली में बारिश ने कराया सर्दी का अहसास, IMD ने इन राज्यों में जारी किया अलर्ट
इनपुट- भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर के बाद अब 3 दिन के नॉर्थ ईस्ट दौरे पर अमित शाह, ये है प्लान