लोकसभा में मंगलवार को एक बार फिर सरकार और टीएमसी (TMC) के बीच जुबानी वार देखने को मिला. टीएमसी सांसद सौगत रॉय के सवाल पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल मॉडल को आईना दिखाया. उन्होंने टीएमसी सांसद के सवाल के जवाब में कहा कि देश का कोई भी और राज्य बंगाल मॉडल नहीं अपनाना चाहेगा. दरअसल रॉय वामपंथी उग्रवाद के मुद्दे पर सवाल कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने इस पर काफी हद तक काबू कर लिया है.   

सौगत रॉय ने दिया बंगाल का उदाहरण
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार ने वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रण में कर लिया है. उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार की ओर से कई ऐसी योजनाएं लाई गई हैं, जिससे ट्राइबल लोगों को रोजगार मिला है. इससे इस समस्या को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है.'


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की 2 बेगमों की 3 दशक पुरानी अदावत, जानें पूरी कहानी  


उन्होंने ममता बनर्जी सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि बंगाल सरकार के इस मॉडल को दूसरे राज्यों को भी अपनाना चाहिए. इस पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि कोई भी राज्य बंगाल मॉडल को नहीं अपनाना चाहेगा. बता दें कि इस बजट सत्र में कई बार टीएमसी सांसदों और केंद्र सरकार के बीच तकरार देखने को मिली है.

अमित शाह ने किया पलटवार 
इस सवाल का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा,' अगर कोई भी राज्य अच्छा काम करेगा तो अन्य राज्यों में लागू करने में मोदी सरकार पीछे नहीं हटेगी. कोई अन्य राज्य ये नहीं चाहेगा कि बंगाल मॉडल उसके राज्य में लागू हो.'

रॉय ने काह कि पिछले 10 सालों में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 53% की कमी आई है,जिसका श्रेय बंगाल की ममता सरकार को जाता है.  इस तरह की घटनाओं में मरने वाले सुरक्षा बलों की मौत मामले में 73% की कमी हुई है. उन्होंने आगे कहा, '2010 में 96 जिले वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित हुए थे, लेकिन सरकार के प्रयासों के कारण उन्हें कम किया गया और आने वाले दिनों में इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा'.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Amit Shah reply to Saugata Roy question Bengal Model For another State
Short Title
TMC सांसद के प्रश्न पर अमित शाह का करारा जवाब
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah (File Photo)
Caption

Amit Shah (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

TMC सांसद के बंगाल मॉडल का उदाहरण देने पर गृहमंत्री ने किया पलटवार

Word Count
391
Author Type
Author