लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. अब एक हफ्ते से भी कम समय प्रचार के लिए बचा है. सभी पार्टियों के कद्दावर नेता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. शनिवार को नोएडा में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की चुनावी रैली है. वह मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर महेश शर्मा के लिए प्रचार करेंगे. इस वजह से शहर के कई रास्तों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है.
सेक्टर 33A के सामने हो सकती है भारी भीड़
गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) नोएडा में बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं. इस दौरान सेक्टर 33ए में शिल्पहाट के सामने भारी भीड़ जुटने का अनुमान है. गृह मंत्री का हेलिकॉप्टर बॉटनिकल गार्डन सेक्टर-38ए हेलिपैड पर उतरेगा. वहां सेसड़क मार्ग से जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. शाम 5 से 6 बजे तक के लिए बॉटेनिकल गार्डन से लेकर जनसभा वाली जगह शिल्पहाट सेक्टर 33 ए के बीच कई रूट का ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'इधर-उधर की बात ही करेंगे' PM Modi के तंज पर तेजस्वी यादव का पलटवार
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच सेक्टर-33, 37 व एलिवेटेड रोड पर वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा. अगर आप इस रूट पर निकलने की योजना बना रहे हैं, तो आपको रास्ता बदलना पड़ सकता है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. हाई प्रोफाइल दौरे को देखते हुए 700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बॉटेनिकल गार्डन से शिल्पग्राम के बीच लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: 'मुगलिया है इनकी सोच' तेजस्वी यादव के नवरात्र में, राहुल गांधी के सावन में नॉनवेज खाने पर मचा बवाल
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Noida में Amit Shah की रैली के लिए ट्रैफिक डायवर्जन, जान लें पूरी डिटेल