महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर जांच को उनकी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. अब शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हेलिकॉप्टर की जांच की गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर करते हुए कहा कि निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में योगदान देने के लिए सबको सहयोग करना चाहिए. महाराष्ट्र के हिंगोली में चुनावर प्रचार के दौरान गृहमंत्री के हेलिकॉप्टर की जांच की गई है.
गृहमंत्री ने शेयर किया वीडियो
गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्टर जांच का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई. इस पोस्ट में आगे उन्होंने लिखा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में पूरा विश्वास रखती है. साथ ही, उन्होंने यह भी लिखा कि चुनाव आयोग के बनाए नियमों का पालन करना सबके लिए जरूरी है. यह लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का तरीका है.
आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।
— Amit Shah (@AmitShah) November 15, 2024
भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।
एक स्वस्थ चुनाव… pic.twitter.com/70gjuH2ZfT
यह भी पढ़ें: Patna के प्रिंटिंग मशीन में डोसा बनते देख दंग रह गए Anand Mahindra, सोशल मीडिया पर की पोस्ट, Video हुआ Viral
उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर जांच पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हुई थी. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि यह जासूसी कराने का तरीका है. क्या पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह अपना बैग चेक कराएंगे? विवाद बढ़ने पर चुनाव आयोग की ओर से सफाई जारी करते हुए कहा गया कि यह सामान्य प्रक्रिया थी. इसका राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए. शुक्रवार को ही पीएम मोदी और राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर में आई खराबी के बाद विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी.
यह भी पढ़ें: Karnataka में बड़ी साजिश का पर्दाफाश, विपक्षी नेता को HIV संक्रमित करने का आरोप, पुलिस इंस्पेक्टर गिरफ्तार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गृहमंत्री Amit Shah के हेलिकॉप्टर की चुनाव आयोग ने की जांच, शेयर किया वीडियो