डीएनए हिंदी: बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पलटी मारकर बीजेपी को अधर में छोड़ दिया और आरजेडी (RJD) के साथ गठबंधन कर फिर से मुख्यमंत्री बन गए. नीतीश के पलटी मारकर मुख्यमंत्री बनने के बाद अमित शाह पहली बार बिहार के दौरे पर हैं. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह (Amit Shah) दो दिन बिहार में रहेंगे. बिहार दौरे के पहले दिन अमित शाह ने पूर्णिया रैली में सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है साल 2024 के लोकसभा चुनाव में इन दोनों का ही सूपड़ा साफ हो जाएगा.
दरअसल, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमांचल में रैली की और इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, "स्वार्थ के लिए नीतीश कुमार, लालू यादव की गोदी में जाकर बैठ गए. मोदी सरकार में किसी को डरने की जरूरत नहीं है. नीतीश कुमार ने स्वार्थ और सत्ता के चलते धोखा दिया है."
In 2014, you (Bihar CM Nitish Kumar) only had 2 LS seats, 'naa ghar ke rahe the, naa ghaat ke'. Let the 2024 LS elections come, Bihar public will wipe out Lalu-Nitish duo. We're, with full majority, going to come to power here in 2025 polls: Union Home Min Amit Shah, in Purnea pic.twitter.com/idopn4kcZ7
— ANI (@ANI) September 23, 2022
वंदे भारत ने दी Bullet Train को मात! जानिए कैसे रफ्तार के मामले में बनाया अनोखा रिकॉर्ड
लालू-नीतीश के पेट में दर्द
अमित शाह ने लालू-नीतीश की जोड़ी को लेकर कहा, "आज मैं जब बिहार में आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. लालू जी झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है."
पूरे किए सारे वादे
अमित शाह ने सीमांचल में कहा, "नीतीश जी, लालू जी की गोद में बैठ गए हैं. अब यहां डर का माहौल बन गया है लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. आपके साथ मोदी जी की सरकार है." अमित शाह ने सीमांचल में कहा, "हमने जो वादा किया था, उसका हिसाब लेकर आया हूं. नीतीश जी मेरा भाषण सुन रहे होंगे. उनसे कहना चाहूंगा कागज-कलम लेकर बैठें और इस हिसाब को नोट करें."
जब PM मोदी ने रात के 12 बजे विदेश मंत्री एस जयशंकर को कर दिया फोन, क्या हुई बात?
अमित शाह ने बिहार में बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ने आपको (सीएम नीतीश कुमार) लंबे समय तक संदेह का लाभ दिया, अब वे जानते हैं कि इस बार न तो लालू की पार्टी आएगी और न ही आपकी पार्टी. केवल इस बार बिहार में पीएम मोदी का कमल खिलेगा.
मिशन 2024 हो सकती है रैली
अमित शाह ने कहा 2014 में आपके के पास केवल 2 लोकसभा सीटें थीं, 'ना घर के रहे थे, न घाट के'. 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी. हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आने जा रहे हैं. आपको बता दें कि पूर्णिया की रैली में अमित शाह ने बिहार के दोनों ही विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उनके इस दौरे को मिशन 2024 के तहत देखा जा रहा है.
राहुल से मिले अशोक गहलोत, बोले- गांधी परिवार का नहीं होगा अगला अध्यक्ष, मैं लडूंगा चुनाव
गौरतलब है कि नीतीश कुमार लगातार विपक्षी एकता के नाम पर अलग-अलग विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. ऐसे में अमित शाह की इस रैली को नीतीश के खिलाफ काउंटर अटैक के तौर पर देखा जा रहा है जिससे नीतीशको उनके ही राज्य में घेरा जा सकें और वे बिहार के बाहर न निकल सकें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
गठबंधन टूटने के बाद पहली बार लालू-नीतीश पर बरसे अमित शाह, कहा- 2024 में होगा सूपड़ा साफ