डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. शाह ने राहुल गांधी पर विदेश में भारत की आलोचना करने और उसकी आंतरिक राजनीति पर चर्चा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को अपने पूर्वजों से सीख लेने की सलाह भी दी. शाह ने कहा कि विदेश में अपने ही देश की आलोचना करना किसी नेता को शोभा नहीं देता और राहुल इस बात को ध्यान में रखें कि देश के लोग उन्हें देख रहे हैं.

गृह मंत्री का इशारा राहुल की हालिया अमेरिका यात्रा की तरफ था, जिस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की आलोचना की थी. अमित शाह ने कहा, 'किसी भी देशभक्त व्यक्ति को भारतीय राजनीति पर भारत के भीतर चर्चा करनी चाहिए. विदेश जाकर भारत की राजनीति पर चर्चा करना और देश की आलोचना करना किसी भी पार्टी के नेता को शोभा नहीं देता. राहुल बाबा याद रखिए, देश की जनता ध्यान से देख रही है.' उन्होंने कहा कि राहुल बाबा गर्मियों से बचने के लिए छुट्टियां मनाने विदेश जा रहे हैं. वह विदेश में देश की आलोचना करते रहते हैं. मैं राहुल गांधी को सलाह देना चाहूंगा कि वह अपने पूर्वजों से सीखें.

ये भी पढ़ें- 'जब तक हमारे मुद्दे नहीं सुलझेंगे, हम नहीं खेलेंगे Asian Games', पहलवान साक्षी मलिक का बड़ा ऐलान

गृह मंत्री केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के पाटन जिले के सिद्धपुर इलाके में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के तहत देश व्यापक बदलाव का गवाह बना है, लेकिन कांग्रेस भारत-विरोधी बातें करना नहीं बंद करती. शाह ने नए संसद भवन की आलोचना को लेकर भी राहुल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आपने नए संसद भवन और वहां तमिलनाडु के ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ की स्थापना का विरोध किया. सेंगोल को जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित किया जाना था. मोदी ऐसा कर रहे हैं, क्योंकि नेहरू ने ऐसा नहीं किया. ऐसे में आप (राहुल) विरोध क्यों कर रहे हैं.'

'कांग्रेस नेता संसद में PM मोदी को बोलने नहीं देते'
अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री मोदी को संसद में बोलने नहीं देते और वह हर चीज का विरोध करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘विकास की राजनीति’ करने की नई परंपरा शुरू की है. शाह ने राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद-370 को समाप्त किए जाने के मुद्दे को लेकर भी राहुल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर को बाबर (मुगल साम्राज्य के संस्थापक) के समय में तोड़ा गया था. लेकिन आज भगवान राम के एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है और यह जल्द पूरा हो जाएगा.'

ये भी पढ़ें- NCP में 2 कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के पीछे क्या है शरद पवार का प्लान? समझिए पूरा गणित

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि सरकार ने दलितों, गरीबों और आदिवासियों के जीवन में सुधार के लिए काम किया तथा उन्हें सक्षम बनाया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही पहली बार एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनी.” गृह मंत्री ने दावा किया कि आर्थिक स्थिति में सुधार हो या देश को डिजिटल रूप से जोड़ना हो, समाज कल्याण की परियोजनाओं को लागू करना हो या कोविड-19 टीकाकरण और बुनियादी ढांचा हो, भारत हर मामले में दुनिया में उम्मीद का केंद्र बन गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, “मनमोहन-सोनिया के 10 साल की तुलना मोदी के 10 साल से करने पर पता चलेगा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के 10 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन, आर्थिक पतन, आतंकवाद और खराब कानून-व्यवस्था थी.” (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
amit shah attack on rahul-gandhi doesn t suit any leader to criticise own country abroad
Short Title
'विदेश में देश की आलोचना करना ठीक नहीं, राहुल बाबा अपने पूर्वजों से सीखें': शाह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'विदेश में देश की आलोचना करना ठीक नहीं, राहुल बाबा अपने पूर्वजों से सीखें', अमित शाह ने कसा तंज