डीएनए हिंदी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंशवाद की राजनीति और कथित भ्रष्टाचार को लेकर रविवार को कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) को  2G, 3G और 4G पार्टियां करार देते हुए जमकर हमला बोला. शहा ने कहा कि तमिलनाडु में इन्हें उखाड़ फेंकने और‘धरती पुत्र’ को सत्ता देने का समय आ गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन द्वारा पिछले 9 वर्षों में तमिलनाडु के लिए केंद्र की विशेष योजनाओं के बारे में बताने की मांग पर शाह ने उड्डयन, रेलवे और सड़क सहित राज्य के लिए नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की विभिन्न पहल के बारे में विस्तार से बताया.

अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का विरोध करने के लिए दोनों दलों पर निशाना साधा और भारत के साथ कश्मीर को एकीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और डीएमके 2जी, 3जी, 4जी पार्टियां हैं. मैं 2जी (स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले) की बात नहीं कर रहा हूं. 2जी का मतलब दो पीढ़ी, 3जी का मतलब तीन पीढ़ी और 4जी का मतलब चार पीढ़ी हैं.’ शाह ने दोनों दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मारन परिवार (द्रमुक का) दो पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. करुणानिधि परिवार तीन पीढ़ियों से भ्रष्टाचार कर रहा है. गांधी परिवार 4जी है. राहुल गांधी चौथी पीढ़ी हैं और चार पीढ़ियों से वे सत्ता का आनंद ले रहे हैं.

धरती पुत्र को दी जाए सत्ता 
उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि 2जी, 3जी और 4जी को बाहर कर दिया जाए और तमिलनाडु की सत्ता धरती पुत्र को दी जाए. शाह ने उपस्थित लोगों से पूछा कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था या नहीं और कश्मीर हमारा है या नहीं? कांग्रेस और डीएमके दोनों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद को रद्द करने का विरोध किया था. शाह ने कहा कि ये दोनों दल कांग्रेस और द्रमुक अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे. 5 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर को भारत के साथ एकीकृत कर दिया.

इसे भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न पर चुप्पी, पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे, क्या 2024 की तैयारी में जुट गए बृजभूषण शरण सिंह?

अमित शाह ने DMK और कांग्रेस पर 2004 से 2014 तक 10 साल की अवधि के दौरान हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि 9 साल से सत्तारूढ़ राजग सरकार के खिलाफ ऐसे कोई आरोप नहीं हैं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), मदुरै की स्थापना को लेकर स्टालिन की टिप्पणी के लिए पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि जब द्रमुक केंद्र में 18 साल सत्ता में थी, तब उसने तमिलनाडु में इसकी स्थापना के लिए कदम नहीं उठाए बल्कि केवल भ्रष्टाचार में डूबी रही. उन्होंने तमिलनाडु के लिए केंद्र की विभिन्न पहल को रेखांकित किया.

शाह ने तमिलनाडु को धन के हस्तांतरण में कई गुना वृद्धि, रक्षा गलियारे का आवंटन, दो वंदे भारत ट्रेन सेवा, नया एकीकृत एयरपोर्ट टर्मिनल, विभिन्न जिलों में 11 मेडिकल कॉलेज, चेन्नई और मदुरै समेत कई प्रमुख रेलवे स्टेशन का कायाकल्प, कोयंबटूर में नया ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, 62 लाख शौचालय और 2500 किलोमीटर सड़क निर्माण का जिक्र किया. तमिल भाषा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र के प्रयास का भी शाह ने उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि कई वैश्विक मंचों पर प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा, इसके प्रतीक, तमिल संस्कृति और साहित्य की प्रशंसा की है. प्रसिद्ध तमिल कृति ‘तिरुक्कुरल’ का 13 भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया गया है. (इनपुट- भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Amit Shah attack on rahul gandhi congress dmk as 2G 3G 4G parties pm narendra modi
Short Title
अमित शाह ने गांधी परिवार को क्यों कहा 4G? राहुल गांधी और DMK पर भी साधा निशाना
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah
Caption

Amit Shah

Date updated
Date published
Home Title

अमित शाह ने गांधी परिवार को क्यों कहा 4G? राहुल गांधी और DMK पर भी साधा निशाना