डीएनए हिंदी: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा (Manipur Violence) मामले पर विपक्षी दल पीएम मोदी पर हमलावर हैं. संसद में इस मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया और पीएम मोदी ने जवाब दिया है. दूसरी ओर अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. यह वही सिंगर हैं जिन्होंने अमेरिका दौरे पर पीएम के पैर छुए थे और उनके कार्यक्रम में भारत का राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया था. मिलबेन ने कहा कि भारत की जनता को अपने नेता पर पूरा भरोसा है. मणिपुर की महिलाओं को न्याय मिलेगा क्योंकि उनके नेता पीएम नरेंद्र मोदी उनके साथ हैं. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को संसद में जवाब देते हुए कहा है कि मणिपुर मामले में सरकार गंभीर है और शांति बहाली की कोशिशें जारी हैं.

अमेरिकी सिंगर ने पीएम मोदी के समर्थन में किया ट्वीट 
अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिलबेन ने पीएम मोदी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, 'मणिपुर की महिलाओं, बहनों को न्याय मिलेगा. भारत की जनता अपने नेता के साथ है. मेरे प्यारे भारतवासियों, सच को खुलकर सामने आने दो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुझे और पूरे भारत को आप पर पूरा भरोसा है.' मिलबेन ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि झूठ और अफवाह कितना भी फैला लें लेकिन सच सामने आकर रहता है. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि एक पार्टी भारत की सांस्कृतिक विरासत को खत्म करना चाहती है. 

यह भी पढ़ें: Mission 2024: मोदी या विपक्ष, 5 पॉइंट्स में जानें अविश्वास प्रस्ताव से किसे मिलेगा लोकसभा चुनाव में फायदा?

मिलबैन ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि दुष्प्रचार और लांछन के बाद भी सच सामने आएगा. भारत की जनता अपने नेता के साथ है. बता दें कि मणिपुर मामले पर मानसून सत्र में संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ है. दो महिलाओं के नग्न परेड का वीडियो सामने आने के बाद पूरी दुनिया की मीडिया में इस घटना पर अफसोस जाहिर किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस पर दुख जताया था.

यह भी पढ़ें: 'मणिपुर में जब राष्ट्रगान नहीं गाने देते थे, तब किसकी सरकार थी?' 8 पॉइंट में पढ़ें नॉर्थ ईस्ट पर क्या बोले PM Modi

पीएम मोदी की फैन है यह अमेरिकी सिंगर 
इस साल जून में मिलबेन ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारत का राष्ट्रगान गाया था. पीएम के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मिलबेन ने पीएम के पैर भी छुए थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कार्यक्रम के बाद अमेरिकी सिंगर ने कहा था कि वह भारत और प्रधानमंत्री मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं. वह भारत के सांस्कृतिक और जीवन मूल्यों से काफी प्रभावित हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
american singer mary millben supports pm narendra modi over manipur violence issue
Short Title
मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी को मिला अमेरिकी सिंगर का समर्थन, 'भारत अपने नेता के स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Singer Supports PM Modi
Caption

US Singer Supports PM Modi

Date updated
Date published
Home Title

मणिपुर मुद्दे पर पीएम मोदी को मिला अमेरिकी सिंगर का समर्थन, 'भारत अपने नेता के साथ'

 

Word Count
497