अमेरिका के राष्ट्रपति डौनाल्ड ट्रंप ने अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भारत पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. शनिवार को 120 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान देर रात अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. इस जत्थे में 60 से अधिक लोग पंजाब से हैं और 30 से अधिक हरियाणा से हैं. बाकी गुजरात, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के हैं. अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई के वादे के तहत अमेरिका द्वारा निर्वासित किए गए भारतीयों का ये दूसरा जत्था है.
पहले 104 अवैध प्रवासियों को भेजा
हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि निर्वासित लोगों के शरीर में बेड़ियां थीं या नहीं. आपको बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को 104 अवैध भारतीय प्रवासियों के पहले जत्थे को वापस भेजा गया था. पंजाब के अधिकांश निर्वासितों ने कहा था कि वे अपने परिवारों के लिए बेहतर जीवन की खातिर अमेरिका जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-Metro Train में मनाएं बर्थडे पार्टी या कराएं प्री वेडिंग शूट, जानें क्या है ऑफर और कितना आएगा खर्च
सूत्रों के मुताबिक निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति इन प्रवासियो में शामिल हैं. मिली जानाकीर के मुताबिक, अमेरिका से 157 निर्वासितों को लेकर एक तीसरे विमान के 16 फरवरी यानी आज भारत पहुंचने की उम्मीद है. इनमें 59 हरियाणा से, 52 पंजाब से, 31 गुजरात से और बाकी दूसरे राज्यों से हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारतीयों का दूसरा जत्था अमृतसर पहुंचा, 120 अवैध प्रवासियों की हुई वतन वापसी