डीएनए हिंदी: नई दिल्ली के कनाडा के साथ राजयनिक विवाद से भारत-अमेरिका के रिश्ते खराब हो सकते हैं. अमेरिका के दूतावास ने गुरुवार को इन खबरों का खंडन किया है. अमेरिकी मीडिया संस्थान ‘द पॉलिटिको’ ने खबर दी है कि अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने यह भी कहा था कि अमेरिका को भारतीय अधिकारियों के साथ अपने संपर्कों को अनिर्धारित अवधि के लिए कम करने की भी जरूरत है.
इस खबर के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिकी दूतावास इन खबरों को खारिज करता है. राजदूत गार्सेटी अमेरिका और भारत के लोगों और सरकारों के बीच साझेदारी को गहरा करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं.' प्रवक्ता ने कहा, 'उनके निजी जुड़ाव और सार्वजनिक कार्यक्रम दिखाते हैं कि राजदूत गार्सेटी और भारत में अमेरिकी मिशन भारत के साथ हमारी अहम और रणनीतिक साझेदारी आगे बढ़ाने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं.'
कनाडा के पीएम ने भारत पर लगाया था गंभीर आरोप
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की जून में की गई हत्या में भारतीय एजेंटों की साजिश बताया था. इसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव आ गया था. भारत ने आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज कर दिया और ‘जैसे को तैसा’ के तहत कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था, क्योंकि ओटावा ने भी भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया था.
ये भी पढ़ें- लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही बच्ची, रोती-चिल्लाती रही, लखनऊ से आया डराने वाला Video
क्या बोले थे अमेरिका के राजदूत
द पॉलिटिको ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से खबर दी थी, 'नई दिल्ली में मौजूद अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपनी टीम से कहा था कि कनाडा के साथ राजनयिक विवाद की वजह से भारत और अमेरिका के रिश्ते कुछ समय के लिए खराब हो सकते हैं.' व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा था कि अलगाववादी की हत्या में भारत की संलिप्तता को लेकर कनाडा के आरोप गंभीर हैं और इनकी अच्छी तरह से जांच करने की जरूरत है. (PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
'खराब हो सकते हैं भारत-अमेरिका के रिश्ते', गार्सेटी के बयान का US दूतावास ने किया खंडन