MDH मसाला को लेकर शुरु मामला बढ़ता ही जा रहा है. MDH पर सिंगापुर और हांगकांग में कार्रवाई के बाद भारतीय मसालों पर संकट बढ़ता जा रहा है. भारतीय मसाला निर्माताओं एमडीएच और एवरेस्ट के कुछ उत्पादों पर लगातार चिंताएं जताई जा रही हैं. सिंगापुर और हांगकांग के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के सीमा शुल्क अधिकारियों ने पिछले छह महीनों में साल्मोनेला संदूषण के कारण महाशियान दी हट्टी (MDH ) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्यात किए गए सभी मसाला-संबंधित शिपमेंट में से 31 प्रतिशत को रिजेक्ट कर दिया है. 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने MDH और Everest मसालों में इस तरह के कीटनाशक के इस्तेमाल का पता लगाने के लिए जांच शुरु कर दी है. अमेरिका की ओर से अक्टूबर 2020 से MDH की जिन शिपमेंट को मना किया गया, उसका कारण साल्मोनेला बताई जा रही है. यहां आपको बता दें कि साल्मोनेला एक तरह का बैक्टिरिया है. टाइफाइड साल्मोनेला बैक्टीरिया से फैलने वाली खतरनाक बीमारी है. टाइफाइड में पीड़ित व्यक्ति के पाचन तंत्र और ब्लड स्ट्रीम में साल्मोनेला बैक्टिरिया प्रवेश कर जाते हैं. साल्मोनेला बैक्टिरिया जानवरों जैसे अंडा, बीफ, कच्चे मुर्गों और फल-सब्जियों के साथ-साथ मनुष्यों के आंतों में भी पाया जाता है. ये एक ऐसा बैक्टीरिया है, जिसके शरीर में पहुंचने से डायरिया, बुखार जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. 


यह भी पढ़ें: सिंगापुर-हॉन्ग कॉन्ग ने बताया MDH, एवरेस्ट के कुछ मसालों को हानिकारक, भारत सरकार ने लिया ये फैसला 


सिंगापुर-हॉन्गकॉन्ग में एवरेस्ट और MDH के ये मसाले बैन 

सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग ने MDH और एवरेस्ट दोनों कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट्स में पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड की लिमिट से ज्यादा मात्रा होने के कारण उन्हें बैन किया था. पहले हांगकांग में MDH के मद्रास करी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर और करी पाउडर पर खतरनाक कीटनाशकों के इस्तेमाल की बात कहते हुए बिक्री पर रोक लगाई गई थी. इसके बाद एवरेस्ट ब्रांड के एक प्रोडक्ट की सेल भी रोक दी गई थी. 


यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नहीं मिलेगी आपकी ट्रेन, 300 गाड़ियों को किया जाएगा शिफ्ट


एमडीएच और एवरेस्ट ने दिया ऐसा जवाब 

इस तरह के आरोपों को एमडीएच और एवेरेस्ट की ओर से निराधार करार दिया गया है. एवरेस्ट ने मंगलवार को कहा कि उसके मसाले उपभोग के लिए सुरक्षित हैं. उसने यह भी कहा कि उसके उत्पादों का निर्यात भारत के मसाला बोर्ड की प्रयोगशालाओं से आवश्यक मंजूरी और अनुमोदन प्राप्त करने के बाद ही किया गया था. एमडीएच ने कहा, ''एमडीएच को सिंगापुर और हांगकांग के नियामक अधिकारियों से कोई संचार नहीं मिला है. हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य और सुरक्षा मानकों का पालन करते हैं.'' 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर

Url Title
america rejected 31-Percent of MDH shipments found typhoid causing bacteria in masala
Short Title
MDH के मसालों में मिला टाइफाइड वाला बैक्टीरिया? सिंगापुर और हांगकांग के बाद अमेर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MDH Masala
Caption

MDH Masala 

Date updated
Date published
Home Title

MDH के मसालों में मिला टाइफाइड वाला बैक्टीरिया? अमेरिका ने लिया एक्शन

Word Count
483
Author Type
Author