अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिपोर्टेशन मिशन शुरू कर दिया है. अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका का एक आर्मी विमान अमृतसर पहुंच गया है. US सैन्य विमान C17- बुधवार दोपहर 1.55 बजे श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. इसमें 104 भारतीय थे. जिनमें 66 पुरुष, 25 महिलाएं और 13 बच्चे शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक, निर्वासित लोगों में 30 पंजाब, 33 हरियाणा, 33 गुजरात, 3 महाराष्ट्र, 3 उत्तर प्रदेश और 2 चंडीगढ़ से हैं. इससे पहले खबरों में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका से पहले विमान में 205 अवैध प्रवासियों को भेजा जा रहा है.
यह अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों की पहली खेप है, जिन्हें डोनाल्ड सरकार ने डिपोर्ट किया है. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही ऐलान कर दिया था कि अमेरिका में रह रहे अवैध प्रवासी लोगों को बाहर निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें- क्या है लिविंग विल? जानें क्यों 'Right to Die with Dignity' को लेकर छिड़ गई है बहस
'डंकी रूट' के जरिए पहुंचा थे अमेरिका
बताया जा रहा है कि पंजाब के कई लोग लाखों रुपये खर्च करके 'डंकी रूट' या अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन अब उन्हें निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

illegal indians reached amritsar
79 पुरुष, 25 महिलाएं... 104 भारतीयों को लेकर अमृतसर पहुंचा US मिलिट्री विमान, जानें किस राज्य के कितने लोग